झारखंड

jharkhand

चाईबासा में आईईडी विस्फोट में बुजुर्ग महिला की मौत, जंगल में लकड़ी चुनने गई थी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 3:10 PM IST

IED blast in Chaibasa. नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम की चपेट में आने से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है. घटना पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में हुई है. जंगल में लकड़ी चुनने गई महिला आईईडी की चपेट में आ गई है.

IED Blast In Chaibasa
Elderly Woman Dies In IED Blast

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए आईईडी विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. धमाका इतना जोरदार था की आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण दहल गए. घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है.

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान

बता दें कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में आईईडी बम प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है.

जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी बुजुर्ग महिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी. इसी क्रम में महिला आईईडी बम की चपेट में आ गई. एक जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. इधर, घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में आईईडी बम प्लांट किया गया था. जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

प्लांट करने के क्रम में फटा आईईडी बम, विस्फोट में महिला नक्सली गंभीर रूप से घायल!

IED Blast In Chaibasa: चाईबासा में नक्सलियों ने किया तीन आईईडी ब्लास्ट, कोबरा जवान शहीद, इंस्पेक्टर समेत तीन जख्मी

Jharkhand Naxali News: जवानों के लिए राशन ले जा रहे ट्रैक्टर को नक्सलियों ने बनाया निशाना, आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए चालक और उपचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details