उत्तराखंड

uttarakhand

वोट डालकर घर पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आई थी रामनगर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 3:06 PM IST

Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव शांति के साथ संपन्न हो गए हैं. इसी बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिल्ली से रामनगर आई बुजुर्ग महिला की अचानक मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की मौत मतदान करने के कुछ देर बाद हुई है.

Etv Bharat
दिल्ली से रामनगर वोट डालने आई बुजुर्ग महिला की मौत

दिल्ली से रामनगर वोट डालने आई बुजुर्ग महिला की मौत

रामनगर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में मतदान करने दिल्ली से रामनगर आई बुजुर्ग महिला की वोट डालने के कुछ समय बाद मौत हो गई है. जिससे परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का एक बेटा बीएसएफ में है और उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी.

रामनगर में मतदान करने आई बुजुर्ग महिला की मौत:नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला पारू देवी रामनगर की शांतिकुंज गली नंबर 7 की रहने वाली थी. बुजुर्ग पारू देवी की 4 संतानें हैं. पारू देवी को हार्ट की दिक्कत होने पर उनका हार्ट का ऑपरेशन करवाया गया था, तभी से वो अपने बच्चों के यहां दिल्ली में रह रहीं थी. बुजुर्ग का एक बेटा बीएसएफ में तैनात है, जो आज नोएडा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात था. दूसरा बेटा प्राइवेट सेक्टर में है. बुजुर्ग की दोनों लड़कियां भी दिल्ली में ही रहती हैं.

बच्चों से जिद करके रामनगर आई थी महिला:महिला को बूथ तक ले जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जब पारू देवी को पता चला कि 19 अप्रैल को मतदान है, तो उन्होंने अपने बच्चों से रामनगर छोड़ने की जिद की और कहने लगी कि उनको वोट डालना है. जिसको देखते हुए बुजुर्ग की बेटी अपनी मां को मतदान करने के लिए दिल्ली से रामनगर के घर पर छोड़ गई. उन्होंने बताया कि आज मतदान के लिए बुजुर्ग महिला पारू देवी बूथ तक चलकर नहीं जा पा रही थी, तो उनको स्कूटी की मदद से बूथ तक पहुंचाया गया. इसके बाद मतदान करवाकर बुजुर्ग को वापस घर छोड़ा गया, जिसके कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 20, 2024, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details