बिहार

bihar

लखीसराय में बहियार पर गये बुजुर्ग किसान की गला घोटकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 3:49 PM IST

Murder in Lakhisarai लखीसराय में एक बुजुर्ग किसान की गला घोटकर हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह उनकी लाश खेत में फेकी हुई मिली. गले में जख्म के निशान थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक बुर्जुग व्यक्ति की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी. पीरी बाजार थाना के अतंगर्त मसुदन टोला की घटना है. मृतक की पहचान मसुदन टोला निवासी सरयुग राम के पुत्र मनीराम कुमार के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीबन 67 साल बतायी जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

क्या है मामलाः प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीराम अपने भाई के साथ थोड़ी दूर बहियार में गाय बथान पर थे. दूसरा भाई राजकुमार राम उस बथान से अपने घर की ओर निकला. फिर देर शाम तक मनीराम अपने घर नहीं लौटा. सुबह घर के आगे मनीराम का शव जमीन पर मिला. इसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

पुलिस कर रही जांचः मृतक का भाई राजकुमार राम ने बताया कि वह और उसका भाई कल देर शाम तक साथ में थे. शाम होने के बाद वह वापस अपने घर गाय को चारा देने लौट आये, लेकिन बड़े भाई रात वापस घर नही लौटे. सुबह लोगों ने जमीन पर उनका शव फेंका देखा. गले में रस्सी के निशान पाये गये. घटना की सूचना स्थानीय थाना मेदनीचौकी को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है.

"सुबह सूचना मिली कि मसुदन टोला में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. मौत कैसे हुई है, इस बारे में जांच के बाद ही कहना कुछ उचित होगा. फिलहाल मामले को लेकर कांड संख्या अंकित किया गया है."- रोहित कुमार सिंह, पीरीबाजार थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से था परेशान, पिता हैं दारोगा

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News : लखीसराय में युवक की गला दबाकर हत्या, सगे-संबंधियों पर लगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details