उत्तराखंड

uttarakhand

सरकारी स्कूल का कमाल! नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में राउप्रावि मदकोट के 8 छात्रों का चयन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 3:34 PM IST

Government Higher Primary School Madkot सूबे में भले ही सरकारी स्कूलों के हाल खस्ता हों, लेकिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट कमाल कर रहा है. नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में राउप्रावि मदकोट के 8 छात्रों का चयन हुआ है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी चयन परीक्षा और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कई छात्रों का चयन हो चुका है.

Government Higher Primary School Madkot
राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट

पिथौरागढ़:मुनस्यारी के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट से कक्षा 8वीं के 8 छात्रों ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा पास की है. उत्तराखंड का यह पहला विद्यालय है, जहां से 8 छात्रों ने एक साथ इस परीक्षा को पास किया है. विद्यालय की ओर से इस परीक्षा में राज्य में रिकॉर्ड कायम करने पर इस क्षेत्र में खुशी की लहर है. यह सरकारी विद्यालय खेलकूद के साथ विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षा में अव्वल आ रहा है.

राउप्रावि मदकोट का कमाल

इन छात्रों को मिलेगी सालाना ₹12,000 की छात्रवृत्ति:दरअसल, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र अखिल मेहता, प्रमिला धामी, सुनील कुमार, आकाश रिंगवाल, बबली इमलाल, दिव्या दानू, करिश्मा धामी, गौरव कोरंगा ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिन्हें इंटर पास करने तक हर साल 12,000 रुपए यानी 4 सालों तक 48,000 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.

इन प्रतियोगिता में भी अव्वल है स्कूल:प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन की वजह से इस शिक्षा सत्र में कक्षा 6वीं के 4 छात्र गौरव धामी, दीपिका राणा, साक्षी धामी और रोशनी का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है. जबकि, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी चयन परीक्षा में इस विद्यालय से 5 छात्रों का चयन हुआ है. जिन्हें 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिल रही है. वहीं, इस विद्यालय के 18 छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ है.

राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के छात्र और शिक्षक

इन शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ऊंचाई पर पहुंचाया सरकारी स्कूल:एक छात्रा कुमारी गुंजन जेस्ठा ने लखनऊ में आयोजित अंडर 14 राष्ट्रीय गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इस विद्यालय में 82 छात्र अध्ययनरत हैं. प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह परिहार और सहायक अध्यापक बीरेंद्र मर्तोलिया मात्र दो शिक्षक तैनात है. इसके अलावा इंग्लैंड में भारतीय प्रवासी राज भट्ट के सहयोग से इस विद्यालय में मानदेय पर कविता रिंगवाल और भावना भट्ट दो शिक्षिकाओं को रखा गया है.

बीते साल भी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 3 छात्रों का हुआ था चयन:भले ही विद्यालय में स्टाफ कम हो, लेकिन छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि यह विद्यालय उत्तराखंड का रोल मॉडल बन गया है. बीते साल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत भी इस विद्यालय से 3 छात्रों का चयन हुआ था. विद्यालय की इन उपलब्धियों में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह और सहायक अध्यापक कैलाश खर्कवाल का भी सहयोग रहा है.

वहीं, ग्रामीण बैंक मदकोट के शाखा प्रबंधक धीरज चंद भी बैंक के माध्यम से विद्यालय को किताबें उपलब्ध करा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के समस्त प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस विद्यालय में प्रयोग की जा रही गतिविधियों को जिले के अन्य विद्यालयों में भी लागू करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए.

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details