छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट रहा बेदम, कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर में नहीं टिक पाई दूसरी पार्टियां - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट का इस बार भी कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करने से पहले ही थर्ड फ्रंट के पैर उखड़ गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस की सियासी लड़ाई में तीसरे मोर्चे और अन्य दलों की हवा हर बार निकल गई.
बिलासपुर/ रायपुर :लोकसभा चुनाव में अबतक का जो सियासी ट्रेंड रहा है उसमें छत्तीसगढ़ में कभी भी थर्ड फ्रंट को कामयाबी नहीं मिली है. यहां तक की थर्ड फ्रंट अबतक बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती भी नहीं बन पाई है. जोगी कांग्रेस पार्टी का जब जन्म हुआ तो उसने प्रदेश में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश जरूर की. जोगी कांग्रेस की वो कोशिश भी नाकाम साबित हुई. बसपा ने जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन भी किया लेकिन वो भी छत्तीसगढ़ में सफल नहीं हुआ.
तीसरे मोर्चे का टूटा छत्तीसगढ़ में दम:लोकसभा चुनाव के परिदृष्य में देखा जाए तो तीसरे मोर्च ने कभी भी बीजेपी और कांग्रेस के वोटों में सेंध नहीं लगाई है. तीसरे दल के रूप में प्रदेश के लोकसभा सीटों पर बसपा लगातार मैदान में उतर रही है. इसे सियासी दुर्भाग्य ही कहा जाएगा या फिर बिना तैयारी के मैदान में उतरने का नतीजा कि वो कभी भी जीत के करीब तक नहीं पहुंच पाई. बसपा कभी भी छत्तीसगढ़ में इतना मजबूत नहीं हो पाई की वो हार और जीत के बीच का फैक्टर भी बन पाए. अजित जोगी की मौत के बाद जोगी कांग्रेस का भी हाल बुरा है. उसके नेता और विधायक अपना घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में तीसरा मोर्चा क्यों रहा फेल, आंकड़ों से समझिए:अगर हम साल 2019, 2014, 2009 और 2004 के आम चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बिल्कुल साफ हो जाता है कि छत्तीसगढ़ में तीसरा मोर्चा या अन्य दूसरे दलों की दाल नहीं गली. इन आम चुनावों में सीधी फाइट बीजेपी और कांग्रेस में देखने को मिली. यही वजह कि तीसरे मोर्चे के दम को छत्तीसगढ़ की जनता अपने फैसले से नकारती आई है. एक नजर नीचे दिए गए आंकड़ों पर डालिए
2004 का लोकसभा चुनाव
2009 का लोकसभा चुनाव
2014 का लोकसभा चुनाव
2019 का लोकसभा चुनाव
साल 2019 का लोकसभा चुनाव
मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुआ
कांग्रेस को मिली दो सीटें
कोरबा से ज्योत्सना महंत और बस्तर से दीपक बैज जीते
बीजेपी ने 9 सीटें जीती
अन्य दलों को कोई भी सीट हासिल नहीं हुई
2014 लोकसभा चुनाव
इस बार भी मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस में रही
कांग्रेस को महज एक सीट पर जीत मिली
दुर्ग से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू जीते
बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की
अन्य किसी भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली
2009 लोकसभा चुनाव
मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा
कांग्रेस को एक सीट पर मिली जीत
सिर्फ कोरबा सीट कांग्रेस जीत पाई, यहां से चरणदास महंत जीते
बीजेपी ने कुल 10 सीटों पर जीत दर्ज किया
अन्य दल का खाता नहीं खुला
2004 लोकसभा चुनाव
कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिली
बीजेपी ने 10 सीटें हासिल की
कांग्रेस को एक सीटें मिली
महासमुंद सीट से कांग्रेस के अजीत जोगी जीते
राजनांदगांव उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की
इस तरह कुल दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली
दूसरी किसी पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली
लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में छत्तीसगढ़ में वोट शेयर:साल 2014 के आम चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट परसेंटेज और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में करीब 10 फीसदी का अंतर रहा. बीजेपी का वोट प्रतिशत 49.7 फीसदी रहा. जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39.1 फीसदी रहा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत का फासला बरकरार रहा. बीजेपी का वोट शेयर 50.7 फीसदी रहा. जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.9 फीसदी रहा.
थर्ड फ्रंट में यदि राष्ट्रीय पार्टियों की भी बात करें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ला ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लेकर आए थे, इसी तरह लालू प्रसाद यादव की पार्टी भी छत्तीसगढ़ में 2003-4 में सकरीय रही और समाजवादी पार्टी भी इसी समय छत्तीसगढ़ प्रवेश की थी लेकिन इन पार्टियों का भी कोई अस्तित्व नहीं रहा और इस समय 2024 के चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और रूलिंग पार्टी भाजपा के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा. - भास्कर मिश्रा, राजनीति के जानकार
बिलासपुर के धरती से लोकसभा चुनाव का शंखनाद: कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में हमेशा से आमने सामने रहे हैं. इस बार भी दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत जीत के लिए झोंक दी है. साल 2019 में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला हुआ. क्षेत्रीय पार्टियों ने कई सीटों से अपने प्रत्याशी जरुर उतारे लेकिन विजय किसी को नहीं मिली. कई लोगों की तो जमानत तक जब्त हो गई. तीसरी शक्ति के रुप में गोंगपा ने जरूर अपनी शक्ति का अहसास कुछ सीटों पर कराया लेकिन वो नतीजों में कभी तब्दील नहीं हो पाया.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा):लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक में गोंगपा अपने प्रत्याशी उतारते रही है. गोंगपा को न तो विधानसभा में सफलता मिली नहीं लोकसभा चुनावों में. अभिवाजित मध्यप्रदेश में जरूर एक बार गोंगपा ने विधानसभा की 17 सीटें जीती थी.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी): छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी जब बनी तो कुछ विधायक उसके जीतकर विधानसभा पहुंचे. पार्टी ने अपनी ताकत का अहसास करते हुए कभी लोकसभा के मैदान में अपना दम आजमाने की कोशिश नहीं की.