राजस्थान

rajasthan

भीषण गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों को लेकर जारी की SOP - Heatwave in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 6:39 PM IST

Extreme Heat in Rajasthan, प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग ने एक गाइडलाइन जारी की है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में एक पत्र लिखकर गाइडलाइन की पालना की निर्देश दिए हैं.

Education department
Education department

बीकानेर.गर्मी के मौसम में स्कूली विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर विद्यार्थियों को गर्मी और लू से बचाव को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जारी गाइडलाइन में दैनिक दिनचर्या, आवागमन, हाइड्रेशन भोजन से जुड़ी SOP जारी करते हुए पालना के निर्देश दिए गए हैं.

खुले में नहीं हो प्रार्थना :गाइडलाइन में साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि सुबह स्कूल में होने वाली प्रार्थना सभा किसी भी हाल में सीधे धूप में नहीं हों, बल्कि कवर्ड एरिया में ही प्रार्थना सभा कराई जाएं. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में खेल प्रशिक्षण और कोई भी ड्रिल सीधे गर्मी में नहीं हो. इसके अलावा भविष्य में होने वाली कक्षा पांचवी बोर्ड और दूसरी परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों को पारदर्शी बोतल में पानी लाने के लिए छूट देने की भी निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा स्थल पर भी पूरी तरह से पेयजल की व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. गर्मियों में कूल बॉडी के लिए पिएं ये जूस, लेकिन इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

आवागमन का रखें ध्यान :स्कूल आने वाले बच्चों को लेकर परिवहन के साधनों पर भी स्कूल प्रबंधन को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वाहन में क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों की नहीं बैठने को लेकर भी सावधानी बरतने की निर्देश दिए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों को स्वयं ही स्कूल से लाने और ले जाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

पेयजल और वृक्षारोपण को लेकर भी निर्देश :इसके अलावा स्कूल में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और पौधरोपण को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में पौधरोपण के सहारे गर्मी के मौसम में बच्चों को निजात मिल सके. इसके अलावा गर्मी के मौसम में स्कूलों में उल्टी, दस्त और बुखार की संभावना को देखते हुए फर्स्ट एड किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. आवासीय विद्यालय में हवा का प्रबंध का समीक्षा करने के साथ ही गर्मी से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details