झारखंड

jharkhand

लैंड स्कैम मामले में 1.25 करोड़ जब्त, बैंक में जमा 3.56 करोड़ वाला अकाउंट फ्रीज, मनरेगा घोटाला मामले में भी ईडी ने की कार्रवाई - Ranchi land scam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 4:59 PM IST

ED seized cash in Ranchi. रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 1.25 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. ये पैसे 16 फरवरी को हुई छापेमारी के दौरान बरामद किए गए थे. वहीं बैंक में जमा 3.56 करोड़ वाला अकाउंट को भी फ्रीज किया गया है. मनरेगा घोटाला मामले में भी ईडी ने कार्रवाई की है.

ED seized cash in Ranchi
ED seized cash in Ranchi

रांची: झारखंड में हुए लैंड स्कैम और मनरेगा घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. 16 फरवरी को लैंड स्कैम मामले में छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 1.25 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. साथ ही बैंक में जमा 3.56 करोड़ रुपए वाले अकाउंट को फ्रिज कर दिया है. साथ ही लैंड स्कैम में शामिल शेखर कुशवाहा को दोबारा समन जारी किया गया है. वहीं मनरेगा घोटाला मामले में कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जयकिशोर चौधरी की अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है.

लैंड स्कैम मामले में ईडी की कार्रवाई

ईडी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि लैंड स्कैम मामले में 16 फरवरी को हुई छापेमारी के दौरान करीब 1.25 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद से जुड़े मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरशाद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस घपले में शामिल अफसर अली को भी गिरफ्तार करते हुए 22 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है. इस मामले में मो. सद्दाम हुसैन पहले से ही ईडी की कस्टडी में हैं.

ईडी की दलील है कि गिरफ्तार किए गये सभी छह लोगों ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर नहीं बेचे जाने वाली जमीन की भी खरीद-बिक्री की है. इस साजिश में रांची और कोलकाता स्थिति राजस्व विभाग के कर्मी भी शामिल रहे हैं. ईडी का दावा है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़गाई में 8.8 एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाने और कागजात में हेराफेरी में इन सभी की भूमिका रही है. इसी मामले में राजस्व कर्मी भानु प्रसाद प्रसाद को भी पूर्व में गिरफ्तार किया गया है. ईडी का कहना है कि लैंड स्कैम से जुड़े मामले में पीएमएलए के सेक्सन 66(2) के तहत राज्य सरकार से तमाम तथ्य साझा किए जाते रहे हैं.

मनरेगा घोटाला मामले में भी कार्रवाई

ईडी का कहना है कि मनरेगा घोटाला मामले में एक्सक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश और जयकिशोर चौधरी की 22.47 लाख की अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर अटैच किया गया है. इस मामले में अबतक 106.86 करोड़ की अचल संपत्ति को स्थायी और अस्थायी तौर पर अटैज किया जा चुका है. ईडी ने मनरेगा घोटाला मामले में झारखंड पुलिस की ओर से दायर 16 एफआईआर के हवाले से खूंटी में हुए करीब 18 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच में कई तथ्यों का खुलासा किया है. इसी मामले में सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और उनसे जुड़े करीबियों के ठिकानों पर 6 मई 2022 को छापेमारी की थी, उसी दौरान 19.58 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे. इस मामले में पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और इंजीनियर रामबिनोद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-

जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत चारों गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली पांच दिनों की रिमांड - Ranchi Land scam case

जमीन घोटाला मामला: झामुमो नेता समेत चार को भेजा गया जेल, रिमांड पर गुरुवार को होगी सुनवाई - Ranchi land scam case

रांची में ईडी की रेड हुई खत्म, अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को अपने साथ ले गए अधिकारी, जमीन घोटाले में हुई छापेमारी - ED raid in Ranchi land scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details