राजस्थान

rajasthan

उदयपुर की पिछोला झील में चलेगी इको फ्रेंडली बोट, पर्यटक जल्द ले सकेंगे आनंद - Electric Boats in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 3:24 PM IST

Eco Friendly Boats in Udaipur, उदयपुर के पिछोला झील में पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बोट का भी आनंद मिलेगा. जल्द ही इसका संचालन किया जाएगा.

Electric Boats in Udaipur
Electric Boats in Udaipur

उदयपुर.देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को एक और सौगात मिलने जा रही है.उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील में अब पर्यटक इको फ्रेंडली बोट का भी आनंद ले सकेंगे. पहली बार बैटरी ऑपरेटेड इको बोट का संचालन किया जाएगा. उदयपुर नगर निगम की ओर से अनुबंधित फर्म की तीन बोट को पिछोला झील में उतारा गया है. इनका जल्द ही संचालन किया जा सकेगा.

पिछोला झील इको फ्रेंडली बोट :नगर निगम की गैरेज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि झील को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने इलेक्ट्रिक बोट के लिए प्रयास शुरू किया और अब तीन नाव आ चुकी है. 13 नाव और तैयार होकर आएंगी. लाइसेंस और फिटनेस प्रकिया पूरी होने की साथ पर्यटकों के लिए इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. झील में नौकायन के लिए किए गए नए अनुबंध में सिर्फ इको फ्रेंडली बोट संचालन की शर्त रखी गई थी. इसके तहत अनुबंधित फर्म शिवा कॉर्पोरेशन कोरल एसोसिएट ने मुंबई से तीन बैटरी ऑपरेटेड बोट मंगवाई है. इनमें दो बोट 20-20 और एक 30 लोगों की क्षमता वाली विशेष नाव होंगी.

पढ़ें. Double Decker Boat Trial : किशोर सागर तालाब में डबल डेकर डीजे विद डिस्को बोट में हो सकेंगी पार्टियां !

15 इको फ्रेंडली नाव चलेंगी :झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए हाइकोर्ट की सख्ती के बाद निगम ने बैटरी से संचालित इको फ्रेंडली नावों के संचालन का ही ठेका किया था, जिसे ध्यान में रखते हुए ठेका कम्पनी ने ये बोट मंगवाईं हैं. नगर निगम की ओर से निविदा शर्तों के मुताबिक झील में नावों की संख्या पहले से कम की गई है. पेट्रोल डीजल से चलने वाली 18 नावों की जगह अब 15 इको फ्रेंडली नाव चलेंगी. पर्यटकों के लिए दो विशेष नाव भी होंगी. झील में नाव का रूट निर्धारित होगा. अभी तक पेट्रोल संचालित 78 नाव चल रही थी. इन बोट के संचालन से झीलों को प्रदूषण से बचने में अहम रोल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details