यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना बुडिया पुलिस टीम ने 15.78 ग्राम हेरोइन और एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 15 ग्राम हेरोइन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर में नशा तस्करी: थाना प्रबंधक बुडिया जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम शहजादपुर के पंच पीर के पास गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान किशनपुरा माजरा की तरफ से एक बाइक पर 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए. बाइक सवारों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 15.78 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की पहचान उस्मान और राशिद के रूप में हुई है जो भीलपूरा के रहने वाले हैं.
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज:आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसी प्रकार एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 15 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की टीम आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां से नशे की खेप लेकर आ रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे. इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह में इनलोगों के साथ और कौन-कौन शामिल है.