दिल्ली

delhi

शाहदरा में घरेलू झगड़े में पत‍ि ने पत्‍नी पर ताना र‍िवाल्‍वर, जानिए फरार पति कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे? - SHAHDARA FAMILY DISPUTE case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 5:00 PM IST

SHAHDARA FAMILY DISPUTE case : शाहदरा में अजीत नगर इलाके में पत‍ि-पत्‍नी के बीच विवाद का अजीब ड्रामा देखने को मिला. जहां पति ने छोटी से बात पर पत्नी पर रिवाल्वर तान दिया. वहीं, पत्नी ने जब पुलिस को फोन लगाकर शिकायत की तो पति फरार हो गया. फिर दूसरी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति को ट्रैप लगाकर धर दबोचा.

घरेलू झगड़े में पत‍ि ने पत्‍नी पर ताना र‍िवाल्‍वर
घरेलू झगड़े में पत‍ि ने पत्‍नी पर ताना र‍िवाल्‍वर

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले के गांधी नगर थानांतर्गत अजीत नगर इलाके में पत‍ि-पत्‍नी के घरेलू व‍िवाद का अजीब मामला सामने आया है. जहां पत्‍नी अपने पत‍ि के ख‍िलाफ पीसीआर कॉल करती है और जब पुल‍िस पहुंचती है तो पत‍ि इससे पहले ही फरार हो जाता है. पत्‍नी की तरफ से कोई ल‍िख‍ित कंप्‍लेंट नहीं की जाती है और पुल‍िस वापस लौट जाती है. कुछ समय बाद पुल‍िस को फ‍िर कॉल की जाती है. इस बार मौके पर पहुंची पुल‍िस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से देसी कट्टा और 2 ज‍िंदा कारतूस बरामद क‍िया गया हैं.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि 17 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांधी नगर में एक दंपती के बीच विवाद का पीसीआर कॉल र‍िसीव होता है. इसके बाद तुरंत मौके पर आईओ/एसआई विवेक चौधरी, कांस्‍टेबल कैलाश के साथ अजीत नगर पहुंचते हैं. इस दौरान पता चलता है क‍ि शिकायतकर्ता गायत्री उर्फ ​​बेबी का अपने पत‍ि अजय के साथ क‍िसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर गायत्री ने पीसीआर कॉल की थी, लेक‍िन पुल‍िस के पहुंचने की सूचना म‍िलते ही आरोपी पत‍ि अजय पहले ही मौके से भाग खड़ा हुआ. मामले के पारिवारिक विवाद से जुड़े होने के चलते कॉलर की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई. इसल‍िए पुल‍िस टीम पुलिस स्टेशन वापस लौट गई.

पुल‍िस की पकड़ से भागने की फ‍िराक में था आरोपीःज‍िला उपायुक्‍त ने बताया क‍ि दोपहर करीब डेढ़ बजे आईओ/एसआई व‍िकास चौधरी को श‍िकायतकर्ता की तरफ से फ‍िर एक बार कॉल म‍िलती है. श‍िकायतकर्ता इस बार काफी डरी हुई होती हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर च‍िंता जताती हैं. कॉलर बताती हैं क‍ि उनके पत‍ि वापस लौट आएं और बेहद ही गुस्‍से में द‍िख रहे हैं. इसके बाद पुल‍िस ब‍िना समय गंवाए मौके पर पहुंचती है और भागने की फ‍िराक में द‍िखे अजय को पकड़ लेती है.

ये भी पढ़ें :शाहदरा में कुख्‍यात लुटेरा और माल खरीदने वाला र‍िसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

पति-पत्‍नी के बीच हो गया था वाद व‍िवादःडीसीपी के मुताब‍िक, जांच पड़ताल में पता चला क‍ि आरोपी शख्‍स अजय पिछले एक महीने से अजीत नगर स्थित अपनी ससुराल में ही रह रहा था. ससुराल में पत्‍नी-पत्‍नी के बीच क‍िसी मामले को लेकर मौखिक विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच टकराव इतना बढ़ गया क‍ि वो राजधानी पार्क स्थित अपने घर से देसी कट्टा ले आया और पत्‍नी को धमकाने लगा. पुल‍िस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद होने पर आर्म्‍स एक्‍ट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सीलमपुर हत्‍याकांड मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में खौफ कायम करने के लिए शख्स को गोलियों से भूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details