बिहार

bihar

OT में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को छोड़कर डॉक्टर गायब, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - bihar poor health system

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 1:42 PM IST

Ruckus In Banka: बांका में एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुली है. यहां के अमरपुर रेफरल अस्पताल में प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को ऑपरेशन थेयटर में छोड़कर डॉ गायब हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया.

बांका में हंगामा
बांका में हंगामा

देखें वीडियो

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर रेफरल अस्पताल में दो घंटा तक अस्पताल हाई वोल्टेज ड्रामा चला. यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को ऑपरेशन थियेटर में छोड़कर डॉ गायब हो गई. वहीं परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने गए मरीज का इलाज नहीं किया गया, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों की मनमानी को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया.

ओटी में गर्भवती को छोड़ डॉ फरार: बताया जाता है कि गर्भवती महिला बाबूटोला भलूआर गांव के निकेश सिंह की पत्नी कुंती कुमारी की पहली डिलीवरी थी. जांच में डाक्टरों ने सिजेरियन कर प्रसव कराने को कहा, सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे ओटी में भर्ती कराया गया. यहां मरीज को ऑपरेशन से पहले बेहोश करने के लिए इंजेक्शन देने गये, लेकिन महिला चिकित्सक डॉ. सुधा कुमारी ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण सिजेरियन करने से मना कर दिया और अस्पताल से चली गई.

"सुबह 9 बजे से आए हैं, 4 बज गया है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अस्पताल में डॉक्टर ही उपलब्ध नहीं है."- मरीज की परिजन

परिवार नियोजन के लिए भी चिकित्सक नहीं:वहीं इसी तरह पत्नी का परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आये कुशमाहा पंचायत के सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह ही परिवार नियोजन के ऑपरेशन को लेकर सारा जांच करा लिया था. ऑपरेशन के पूर्व मरीज को दवा भी खिलाया गया, लेकिन देर रात अचानक ऑपरेशन करने से मना कर दिया. बताया कि मंगलवार को कुल सात महिला का परिवार नियोजन का ऑपरेशन होना था, जो चिकित्सक की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया.

'चिकित्सकों की मनमानी को लेकर सिविल सर्जन से शिकायत की है. अगर ऐसे गैर जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी कारवाई नहीं करता है, तो वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. कहा कि ऑपरेशन थियेटर में प्रसव पीड़ा से गर्भवती छटपटा रही थी, लेकिन चिकित्सक उसे अपने हाल पर छोडकर फरार हो गई.'-अमरजीत सिंह,मरीज का पति सह कुशमाहा पंचायत के सरपंच

'डॉ की तबीयत बिगड़ने से हुआ ऐसा':वहीं इस मामले को लेकर पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी राय बहादुर ने कहा कि एक गर्भवती महिला का सिजेरियन और सात महिला का परिवार नियोजन का ऑपरेशन होना था, जिसकी सारी तैयारी पूरी भी कर ली गई थी. लेकिन महिला चिकित्सक डा. सुधा कुमारी की ऑपरेशन थियेटर में तबियत बिगड़ जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details