उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर में इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने पेश किए अपने मॉडल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:33 PM IST

Inspire Award exhibition organized in Bageshwar बागेश्वर में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बाल वैज्ञनिकों ने हिस्सा लेते हुए कई मॉडल प्रस्तुत किए.

bageshwar
बागेश्वर

बागेश्वर में इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन.

बागेश्वर: मुख्यालय स्थित विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 49 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भावी वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए. इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ काफलीगैर कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए. इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के कार्यक्रम समन्वयक राजीव निगम ने बताया कि जिला स्तर पर निकले बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और उसके बाद इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होगा.

इस दौरान इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता की परिक्षक वैज्ञानिक गरिमा ने कहा कि सरकार का सपना पूरे भारत के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है. विज्ञान के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं.

नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में वाटर सिस्टम समेत एनर्जी सेल्फ डिपेंडेंट हाउस, जल संरक्षण, विंड पावर जनरेशन, आधुनिक कृषि पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई. छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके द्वारा जो भी मॉडल बनाए गए हैं. उससे पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है. आने वाले भविष्य में उन्हीं के माध्यम से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःवनाग्नि से निपटने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन की तैयारी, कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

Last Updated : Feb 3, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details