मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डिंडौरी पिकअप हादसे पर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग सख्त, कलेक्टर व एसपी से जवाब तलब

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:27 AM IST

Dindori Pickup Accident : डिंडौरी में पिकअप वाहन के खाई में पलटने से 14 लोगों की मौत के मामले को मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने डिंडौरी कलेक्टर व एसपी से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है.

Dindori Pickup Accident
डिंडौरी पिकअप हादसे पर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग सख्त

भोपाल।डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में 40 लोगों से भरी एक पिकअप वाहन के खाई में पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जांच में पाया गया कि अनफिट पिकअप में डिंडौरी जिले के अमराई देवरी, पोड़ी, धमनी और सजनिया गांव के लोगों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया. मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में चौक समारोह से लौटते समय बड़झर घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में पलट गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डिंडौरी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

भोपाल कमिश्नर से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. युवती की बिहार के एक युवक से दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई. इसके बाद युवक ने बिहार से भोपाल आकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. जब युवती गर्भवती हुई तो युवक ने उससे शादी से इंकार कर दिया. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

सरकारी संजीवनी क्लीनिक पर अवैध कब्जा

एक अन्य मामले में कोहेफिजा के अहमदाबाद पैलेस स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में रसूखदारों द्वारा ताला तोड़कर डिस्पेंसरी पर कब्जा कर लिया गया. नगर निगम की अतिक्रमण शाखा द्वारा 26 फरवरी को कब्जा हटाकर ताला लगा दिया गया. लेकिन बीते बुधवार को रसूखदारों ने दोबारा ताला तोड़कर डिस्पेंसरी पर कब्जा कर लिया. जब डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी क्लीनिक पहंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाए व कलेक्टर से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

ALSO READ :

एमपी में मानव अधिकार के उल्लंघन के मामलो में आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से मांगा जवाब

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अव्यवस्था व बैतूल में आदिवासी युवक से बर्बरता से मानवाधिकार आयोग नाराज

हमीदिया अस्पताल में बिना कवर किये तोड़ रहे बिल्डिंग

भोपाल के हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को नियमों की अनदेखी कर बिना कवर किए तोड़ा जा रहा है. इस कारण पूरे अस्पताल परिसर में धूल-धूल हो रही है. इससे मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. इस मामले में आयोग ने संभागायुक्त व आयुक्त स्वास्थ्य से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है. एक अन्य मामले में शाहपुरा तालाब में आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट किये तालाब में मिलाने का मामला सामने आया है. तालाब से आने वाली दुर्गंध के कारण यहां आसपास की कॉलोनी वासियों को परेशानी हो रही है. इस मामले में भी आयोग ने जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details