उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डिंपल यादव ने शिवपाल सिंह के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर बोलीं- झूठ और लूट की सरकार है बीजेपी - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 4:31 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Mainpuri Lok Sabha seat) भी मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. डिंपल यादव मंगलवार को जसवंतनगर विधानसभा में हुए 'इंडिया' गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

'इंडिया' गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचीं डिंपल यादव

इटावा : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव मंगलवार को जसवंतनगर विधानसभा में 'इंडिया' गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचीं. इस दौरान चाचा शिवपाल सिंह भी मौजूद रहे. मंच पर पहुंचकर बहू डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.'इंडिया' गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचीं

डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा झूठ और लूट की सरकार है. हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हहै. अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश और राष्ट्र को कहीं न कहीं नीचा दिखाने का काम किया है. अग्निवीर जैसी योजना केवल 4 साल रोजगार देने के लिए है. ऐसी सरकार को हटाना सबका उत्तरदायित्व है. उन्होंने जसवंतनगर के लोगों से कहा कि आप सब हमारा परिवार हैं. ऐसे लोग जिनका परिवार नहीं है वो यह बात नहीं समझेंगे कि परिवार का रिश्ता और भावना का रिश्ता क्या होता है? हमें यह चुनाव बहुत बारीकी और चालाकी से लड़ना है.

मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सर्वेश शाक्य, महामंत्री वीरू भदौरिया, जसवंतनगर सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, रामवीर यादव, आलोक दीक्षित समेत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान मैनपुरी में डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति दिखा प्रेम, वायरल तस्वीर की खूब हो रही चर्चा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : बसपा भी बदलने लगी टिकट; मैनपुरी में अब शिव प्रसाद यादव उम्मीदवार, जौनपुर से माफिया की पत्नी को उतारा - Mayawati

ABOUT THE AUTHOR

...view details