राजस्थान

rajasthan

वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 10:06 AM IST

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में खड़े एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

Dholpur police arrested criminal
वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक 25 वर्षीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कंचनपुर थाने में मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.

कंचनपुर थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेहरड़ा के निर्देशन और एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा व सैंपऊ सीओ आनंद राव के सुपरविजन में लगातार वांछित अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है. इसी दौरान विगत रात को मुखबिर से एएसआई को सूचना मिली कि खादर मोड़ के पास एक संदिग्ध खड़ा हुआ है, जो हथियार से लैस है. इस पर एएसआई बल्केश्वर दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांस्टेबल राजेश, गजेंद्र और अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने खादर मोड़ के पास खड़े उस बदमाश को टोका तो वह पुलिस को देख भागने लगा. इस पर पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस 315 बोर को बरामद कर किया है.

इसे भी पढ़ें :डीडवाना-कुचामन पुलिस ने 44 बदमाश किए गिरफ्तार, कई मामलों में थे फरार

एसएचओ ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी बदमाश सत्यवीर पुत्र हरेत गुर्जर है जो कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बैनपुरा खालसा का निवासी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. कंचनपुर थाने पर आरोपी बदमाश के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details