झारखंड

jharkhand

धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद - Illegal liquor factory exposed

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:39 AM IST

Illegal liquor factory exposed in Dhanbad. धनबाद में शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की है. साथ ही कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

Illegal liquor factory exposed in Dhanbad
Illegal liquor factory exposed in Dhanbad

धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई

धनबाद: उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में नकली अवैध अंग्रेजी शराब, कॉर्क, ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर आदि बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.

नकली शराब बनाने की मिली थी सूचना

लोकसभा चुनाव और होली त्योहार को लेकर धनबाद उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगाडीह में नकली शराब बनायी जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगाडीह स्थित मंटू गोस्वामी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची. जहां मौके से 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.

विभाग द्वारा जब्त की गई नकली अंग्रेजी शराब के साथ ही कॉर्क, ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर आदि भी जब्त किया गया. टीम जब्त शराब को उत्पाद कार्यालय ले आयी. पकड़ी गई नकली अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 62 हजार रुपये है. हालांकि छापेमारी की सूचना पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया.

आरोपी फरार

उत्पाद विभाग के आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में टीम ने तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगाडीह में मंटू गोस्वामी के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और सामान बरामद किया गया. शराब तस्कर मंटू गोस्वामी मौके से फरार हो गया. शराब तस्कर के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग रेस, अरुणाचल प्रदेश की बनी लाखों की अवैध शराब जब्त

यह भी पढ़ें:कोडरमा घाटी के रास्ते बिहार में की जा रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में अवैध लिकर के साथ एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर हुए फरार - liquor smuggling in Koderma

ABOUT THE AUTHOR

...view details