राजस्थान

rajasthan

भाजपा सरकार आने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, डोटासरा अपनी ढपली बजाते रहते हैं - प्रेमचंद बैरवा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 10:17 PM IST

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भरतपुर के बयाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता 5 साल तक कुर्सी का खेल खेलते रहे. महिला अत्याचार, दलित अत्याचार में नंबर वन रहे. पेपर लीक पर पेपर लीक होते रहे, जब से भाजपा सरकार आई है एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

भरतपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

भरतपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार शाम को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी भरतपुर के बयाना पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने क्या किया पूरे राजस्थान की जनता जानती है. किसानों से और युवाओं से झूठ बोलकर सत्ता में आए. किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही, लेकिन नहीं कर पाए. युवाओं से कहा कि बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन नहीं दे पाए. पांच साल तक कुर्सी का खेल खेलते रहे और दलित व महिला अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन छोड़कर गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद तीन पेपर हो चुके हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि वो अपनी ढपली बजाते रहते हैं, कोई मतलब वाली बात नहीं है. ईआरसीपी पर बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही ईआरसीपी का बड़ा काम किया है. कांग्रेस सरकार ने इस योजना को नहीं आने दिया, लेकिन डबल इंजन की सरकार बनते ही अब इस योजना से किसान और जनता को सिंचाई व पीने का पानी मिलेगा. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का डोटासरा पर पलटवार, कहा- कराया पेपर लीक, 5 साल अटकाया ईआरसीपी, जाट आरक्षण को बताया सामान्य प्रक्रिया

बिना सोचे समझे नए कॉलेज खोल दिए :उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के नए कॉलेजों में नियुक्ति को लेकर बैरवा ने कहा कि कांग्रेस ने आनन-फानन में बिना सोचे समझे नए कॉलेज खोल दिए. अब उनमें स्टाफ तो लगाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल अवैध खनन और भ्रष्टाचार किया है, लेकिन अब भाजपा सरकार आई है, तो तमाम पहलुओं की समीक्षा कर के उनका निस्तारण किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री बैरवा बयाना विधानसभा क्षेत्र के रूपवास कस्बा में मानव मंगल सद्भावना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details