उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ईटीवी भारत से बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक; सपा-कांग्रेस गठबंधन जीरो पर होगी आउट, यूपी की सभी 80 सीट बीजेपी जीत रही

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 6:08 PM IST

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही ब्रजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन को सुपर फ्लॉप करार देते हुए सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया है.

DCM Brajesh Pathak claimed to win 80 seats
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 80 सीट जीतने का किया दावा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा इंडिया गठबंधन लाएगी जीरो सीट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि, बीजेपी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि लगातार हम जनता के बीच में रहकर उनके सुख-दुख में शामिल होकर काम करते रहे हैं. चुनाव के समय में ही केवल विपक्षी दल सक्रिय होते हैं. भारतीय जनता पार्टी हर समय जनता के साथ रहती है.

हर चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं ने जन-जन में अपनी पैठ बनाई है. उत्तर प्रदेश में 2014 से लेकर आज 2024 तक जितने भी चुनाव हुए हैं. सभी में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. हम उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट जीतने जा रहे हैं.

बीजेपी संकल्प पत्र के साथ जाएगी जनता के बीच:उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र लेकर जनता के बीच जाने वाली है. संकल्प पत्र में कौन-कौन से प्रमुख मुद्दे शामिल किए जाने हैं. वह सारे विषय हमने केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का काम किया है. हमने जनता से भी सुझाव मांगे हैं. उन सबको समाहित करते हुए संकल्प पत्र घोषित करने का काम किया जाएगा.

सपा-कांग्रेस गठजोड़ सुपर फ्लॉप:समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठजोड़ से किसी भी प्रकार की चुनौती मानने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, हम गठबंधन को कोई चुनौती नहीं मानते हैं, गठबंधन पहले भी कई बार हो चुका है. सुपर फ्लॉप साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें :यूपी ने सबसे तेजी से हासिल किया हर घर नल से जल योजना में 80% का लक्ष्य, 100 प्रतिशत तक भी जल्द पहुंचेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details