दिल्ली

delhi

छंट गए 'बारिश के बादल', दिल्ली में फिर बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम - DELHI WEATHER UPDATE

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:54 PM IST

HEAT WAVES IN DELHI: दिल्ली में बारिश के बादल फिलहाल छंट गए हैं. मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए थे, लेकिन अब पारा फिर से बढ़ेगा. तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. हीट वेव गर्मी बढ़ाएगी.

heat wave.
दिल्ली में बढ़ेगा पारा.

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल को दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 45 प्रतिशत तक रहेगा और 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शनिवार सुबह तापमान 25 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 और नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. ऐसा इसलिए कि 11 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इतना ही नहीं, तापमान 36 डिग्री से बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः इन चीजों का सेवन कर खुद को रखें हाइड्रेटड, गर्मी से दिक्कत को करें 'बाय-बाय'

जानिए, कितना है AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार, राजधानी दिल्ली का शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 187, गुरुग्राम में 235, गाजियाबाद में 142, ग्रेटर नोएडा में 183, नोएडा में 144 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में है. लोधी रोड IITM में 284, मुंडका में 237, जहांगीरपुरी में 220, पूसा में 201, एनएसआईटी द्वारका में 241, शादीपुर में 210 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 149, DTU में 157, आईटीओ में 107, सिरी फोर्ट में 156, मंदिर मार्ग में 113, आरके पुरम में 156, आया नगर में 135, लोधी रोड में 121, मथुरा मार्ग में 164, आईजीआई एयरपोर्ट में 127, जेएलएन स्टेडियम 140, नेहरू नगर में 143, द्वारका सेक्टर 8 में 154, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 152, अशोक विहार में 176, विवेक विहार में 169, नजफगढ़ में 150, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 131, नरेला में 161, ओखला फेस टू में 161, वजीरपुर में 186, बवाना में 185, आनंद विहार में 189, दिलशाद गार्डन 150, बुराड़ी क्रॉसिंग में 173, न्यू मोती बाग में 140 बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली विश्वविद्यालयः ईशा बनेंगी एक दिन की पहली छात्र संघ अध्यक्ष, नवरात्रि में 10 छात्राओं को मौका

Last Updated : Apr 6, 2024, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details