दिल्ली

delhi

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन रास्तों से बचने की सलाह दी - Delhi Traffic Police Alert

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 9:50 AM IST

Delhi Traffic Police Alert: राजधानी की सियासत गर्माई हुई है, सड़क से लेकर अदालत तक संग्राम जैसे हालात है. किसी भी तरह से अव्यवस्था से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और जनता को उन रास्तों से बचने की सलाह दी है जो ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. वहीं दिल्ली में आज बीजेपी और कांग्रेस प्रदर्शन करने वाले हैं जिसको लेकर भी ट्रैफिक पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है.

Delhi Traffic Police Alert
Delhi Traffic Police Alert

नई दिल्ली: गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया गया है.जिसमें बताया गया है कि 22 मार्च को स्पेशल अरेंजमेंट होने के कारण कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है.

इन सड़कों पर हो सकता है ट्रैफिक प्रभावित
  • कृष्ण मेनन मार्ग
  • मोतीलाल नेहरू मार्ग
  • जनपथ
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड

यात्रियों से इन सड़कों का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है साथ ही वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. बता दें शराब नीति घोटाला मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद गुरुवार शाम को दसवें समन के साथ ED की टीम उनके आवास पर पहुंची और करीब 2 घंटे के पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दिल्ली की सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं. जिसके कारण कई सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन आज, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय को घेरेंगी AAP- कांग्रेस - AAP CONGRESS PROTEST AGAINST BJP

विरोध प्रदर्शन के चलते इन रास्तों को बंद किया गया

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ रास्तों पर ट्रैफिक यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली वाले इन रास्तों पर जाने से बचें. दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग पर यातायात भारी रहेगा.डीडीयू मार्ग यातायात संचालन के लिए बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि दिल्ली वाले इन इन सड़कों से बचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal Arrest Live: आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, AAP का देशव्यापी प्रदर्शन - Delhi Cm Arvind Kejriwal Arrest

ABOUT THE AUTHOR

...view details