दिल्ली

delhi

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च फिर शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 10:15 AM IST

Farmers protest in Delhi: दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर किसान प्रवेश करने की कोशिश करेंगे, जिस देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों से अपील की गई है कि वे इन्हीं मार्गों का इस्तेमाल करें..

Traffic police issued advisory
Traffic police issued advisory

नई दिल्ली:किसान नेताओं ने एमएसपी पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि यह प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है. बुधवार को किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश करेंगे. पुलिस की कोशिश है कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश न करने दिया जाए. ऐसे में दिल्ली की किलेबंदी को भेदना, किसानों के लिए आसान नहीं होगा. इसका असर ट्रैफिक मूवमेंट पर भी पड़ेगा, जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

इसके लोगों से अपील की गई है कि वे अपने गंतव्य को जाने के लिए समय से निकलें और संभव हो तो मेट्रो का इस्तेमाल करें. वहीं किसानों के मद्देनजर दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं और लोगों की चेकिंग भी की जा रही है. आइए विभिन्न मार्गों की स्थिति पर डालते हैं एक नजर..

  • बहादुरगढ़ जाने के लिए लोग डीएसआईडीसी से बवाना रोड, कंझावला चौक, डॉ. साहिब सिंह वर्मा चौक, घेवरा, निजामपुर बॉर्डर, सावदा गांव होते हुए जा सकते.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने के लिए लोग डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड़ रोड, जीटी रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एवं लोनी से पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा से जा सकते हैं.
  • दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से लोग पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा जा सकते हैं.
  • दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोग, अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • गाजियाबाद जाने के लिए लोग चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार होते हुए या अप्सरा बॉर्डर से भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने छात्रों का निलंबन आदेश लिया वापस, मांगी माफी

यह भी पढ़ें-किसानों आंदोलन अपडेट: दिल्ली कूच करने के लिए पोकलेन मशीन के साथ किसान, शंभू बॉर्डर पर हाई अलर्ट

Last Updated : Feb 21, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details