दिल्ली

delhi

होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील - Delhi Traffic Police advisory

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 4:17 PM IST

Delhi Traffic Police advisory for holi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें जगह-जगह पुलिस की तैनाती के साथ कुछ बातों का ध्यान रखने की अपील भी की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Delhi Traffic Police advisory
Delhi Traffic Police advisory

नई दिल्ली:एक तरफ दिल्ली में होली की तैयारियां जोरों पर पर है, वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी इसे लेकर कमर कस ली है. होली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइडरी जारी की है. एडवाइजरी में बताया गया है कि होली के पर्व पर राहगीरों की सुरक्षा के लिए शहर के महत्वपूर्ण चौराहों के साथ अन्य जगहों पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की गई है. यह टीम शराब पीकर गाड़ी चलाने व रेड लाइट जंपिंग आदि की चेकिंग करेगी.

दरअसल, होली पर अक्सर हुड़दंग की घटनाएं सामने आती हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, दोपहिया वाहनों से स्टंटबाजी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील भी की है.

इसमें कहा गया है कि

  1. यातायात संकेतों का पालन करें
  2. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
  3. जिग, जैग ड्राइविंग न करें
  4. दोपहिया वाहन पर स्टंट न करें
  5. सार्वजनिक स्थानों के बजाए होली घर पर मनाएं
  6. ट्रिपल सवारी राइडिंग से बचें
  7. दोपहिया वाहन पर चालक के साथ पीछे बैठने वाला भी हेलमेट लगाए
  8. नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें
  9. वाहनों के साथ प्रतिस्पर्धा न करें

यह भी पढ़ें-होलिका के दिन लग रहा है भद्रा, जानें किस मुहूर्त पर किया जाएगा होलिका दहन

यह भी पढ़ें-Holi Bhai Dooj 2024: होली के बाद कब है भाई दूज? जानिए होली भाईदूज का महत्व

Last Updated : Mar 24, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details