दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी का किया खुलासा, आईएमईआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 12:40 PM IST

DELHI POLICE BIG ACTION : दिल्ली में पुलिस ने तीन जगहों पर तीन बड़े मामले में कामयाबी हासिल की है.साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में इंटर स्टेट हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है.वहीं वेस्ट जिला पुलिस के हत्थे तीन बदमाश चढ़े हैं जो आईएमइआई नंबर बदलकर फोन बेचते थे.साथ ही गुरूग्राम से स्विगी अकाउंट हैक कर ठगी करने वाले दो को गिरफ्तार किया है .

पुलिस ने तीन जगहों पर तीन बड़े मामले में कामयाबी
पुलिस ने तीन जगहों पर तीन बड़े मामले में कामयाबी

पुलिस ने तीन जगहों पर तीन बड़े मामले में कामयाबी

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने हथियार तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में इंटर स्टेट हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान मलखान पुत्र बहादुर सिंह निवासी लाल बाग मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किए गए है. आरोपी मलखान मुख्य रूप से अवैध हथियारों को दिल्ली एनसीआर में लोकल क्रिमिनल को पहुंचाने के लिए लाया था.

अब तक 200 पिस्टल की दे चुका डिलवरी

यह दिल्ली एनसीआर के लोकल हथियार सप्लायर को उनके डिमांड के आधार पर मध्य प्रदेश से पिस्तौल की खेप लाकर आगे सप्लाई करता था. अब तक यह 200 से ज्यादा हथियार की सप्लाई कर चुका है.आरोपी मलखान सिंह की जानकारी साझा करते हुए डीसीपी रोहित मीणा ने बताया की मलखान सिंह मध्य प्रदेश के धार का है उसके पिता भी अवैध हथियारों के निर्माता थे. मलखान एमपी से उस लोकेशन से हथियार की खेप लाता था जहां इसकी फैक्ट्री चलती थी.

आईएमइआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

वेस्ट जिला पुलिस के हत्थे ऐसे तीन बदमाश आए हैं जो चोरी या छीने हुए मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर बदलकर उसे बेच दिया करते थे .ऐसे में पुलिस के लिए भी चोरी का मोबाइल पता कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं थी.पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके कब्जे से 79 मोबाइल भी बरामद किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर टीम ने नरबजीत सिंह नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

नरबजीत के निशानदेही पर मनीष को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए साथ ही उसके पास से एक लैपटॉप भी मिला. लैपटॉप में आईएमईआई नंबर चेंज करने का सॉफ्टवेयर था जिसके जरिए यह बदमाश मोबाइल का आईएमइआई नंबर बदल दिया करते थे इन दोनों का एक साथी गुरमीत उर्फ मोल था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार अब तक चार मामलों को पुलिस सुलझा पाई है जबकि इन तीनों के पास से 79 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैरानी की बात यह है कि ये तीनों ही अपराधी महज दसवीं तक की पढ़ाई किए हुए हैं लेकिन यह लोग आईएमईआई सॉफ्टवेयर के जरिए मोबाइल का आईएमइआई नंबर बदलकर उसे अलग-अलग इलाके में बेच दिया करते थे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली से गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा बरामद

स्विगी अकाउंट हैक कर ठगी करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने 18 फरवरी को गुरुग्राम से स्विगी अकाउंट हैक कर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों अनिकेत कालरा और हिमांशु कुमार के पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड, नौ क्रेडिट और डेबिट कार्ड और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस को इनके तीसरे साथी अंश की तलाश है.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ितों के स्विगी अकाउंट की जानकारी जुटाकर उनका खाता हैक कर लेते थे. बाद में उनके खाते से ग्रॉसरी सामान खरीद लिया जाता था. और इस सामान को मार्केट में कम रेट पर बेच दिया जाता था.

ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दबोचा गया सॉल्वर, बॉयोमैट्रिक नहीं मिलने पर हुआ खुलासा

Last Updated : Feb 20, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details