दिल्ली

delhi

ऑटो से चोरियों को देता था अंजाम, करोड़ों की ज्वेलरी के साथ तीन शातिर गिरफ्तार - Delhi Police busted big thief gang

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 5:21 PM IST

Delhi Police busted big thief gang: साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां ऑटो में बैठकर शातिर तरीके से करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव और किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑटो में चलकर लोगों के घरों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. यह गिरोह लोगों के घरों को टारगेट करके लाखों करोड़ों की चोरी करता था. गिरोह इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ते में एक ऑटो गायब कर देते, क्योंकि उसी ऑटो में चुराई गई लाखों की ज्वेलरी, कैश और अन्य सामान भरा होता था. चुराई गई ज्वेलरी को खुद के रखे हुए मशीन में गलाकर उसे फिर आगे डिस्पोजल करते थे. यह गैंग जेल में नए-नए रंगरूटों से संपर्क करके उन्हें भर्ती करता था और एक रात के 7000 से 1,0000 का भुगतान करता था.

सफदरजंग एन्क्लेव और किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक की पहचान रंजीत उर्फ सोनू, दूसरे की सोनू उर्फ चिड़िया मार और तीसरे की सौरभ के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के संगम विहार, कापसहेड़ा और हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. इनके पास से 80 आइटम गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की गई है. इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

पुलिस ने वह मशीन भी बरामद किया है, जिसमें यह गोल्ड ज्वेलरी रखकर गला देते थे. इस गैंग का पता लगाने के लिए पुलिस को तकरीबन 50 दिन का समय लगा और 400 से ज्यादा सीसीटीवी, 100 से ज्यादा ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की. तब जाकर इस गैंग का खुलासा किया जा सका.

ये भी पढ़ें :वैवाहिक वेबसाइट के जरिए 20 से ज्यादा लड़कियों के साथ चीटिंग करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार - Fraud Through Matrimonial Website

डीसीपी रोहित मीणा में बताया कि 9 फरवरी और 16 मार्च को साउथ वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चोरी की दो बड़ी वारदात हुई थी. इस वारदात को सुलझाने के लिए एसीपी रणवीर सिंह की देखरेख में टीम बनाई गई. टीम ने फिर सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाना शुरू किया. इसमें पुलिस को ऑटो के बारे में पता चला. इस गिरोह के कई ऑटो एक साथ चलते और बीच में से एक गायब हो जाता था. इन्होंने चोरी की ज्वेलरी और अन्य सामान रखने के लिए उत्तम नगर में किराया का कमरा ले रखा था.

ये भी पढ़ें :2 लाख की चोरी की संपत्ति के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा - Criminal Arrested By Delhi Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details