दिल्ली

delhi

दिल्ली में गांजा तस्करी के आरोप में इंजीनियरिंग के दो छात्र गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 4:20 PM IST

Students Arrested with Ganja: दिल्ली पुलिस ने नारकोटिक्स इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद से सोमवार को राजधानी में गांजा की तस्करी करने और बेचने के आरोप में दो इंजीनियरिंग छात्रों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने दो इंजीनियरिंग छात्रों को गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मणिपुर से गांजा लाकर पंजाब और दिल्ली में खपाते थे. इस मामले में डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेश देव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. जो पंजाब स्थित बाबा फरीद कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पढ़ते हैं. दोनों ने मिलकर मणिपुर से 8 से 10 किलों गांजा मणिपुर से पंजाब लेकर आए थे. उसमें से कुछ पंजाब में बेचे दिया और फिर बचे हुए गांजे को लेकर दिल्ली पहुंचे थे.

दिल्ली में गांजा बेचने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के तैमूर नगर इलाके में एक किराए पर कमरा लेकर वहां गंजा बेचने का प्रयास किया. गुप्त सूचना मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर कमरे की तलाशी ली गई. इस दौरान उनके पास से अवैध गांजा बराबर हुआ.

फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं इसकी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पहले से किसी मामले में संलिपिता नहीं पाई गई है. मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस दिल्ली और उससे सटे इलाके में अभियान चला रही है. कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी करने वाले तस्कर चांद उर्फ चंदू, इरशाद और राशिद को नवादा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया था. तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 72 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details