दिल्ली

delhi

शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए दो सगे भाई लुटने लगे मोबाइल, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 10:01 AM IST

mobile loot case in delhi: दिल्ली पुिलस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी रिश्ते में भाई है. शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर मोबाइल लूटने की शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पंजाबी बाग थाना के मादीपुर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो बाहरी दिल्ली के चंद्र विहार इलाके में रहते हैं और पश्चिमी दिल्ली के पॉश इलाके में आकर मोबाइल लूट की वारदात को सरेआम अंजाम देते थे. इनको सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल और रोहित के रूप में हुई है. यह दोनों निहाल विहार थाना इलाके के चंद्र विहार के रहने वाले हैं. ये दोनों सगे भाई हैं, इनमें से राहुल पहले से कई मामलों में शामिल रहा है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही उस कपड़े को भी सबूत के रूप में जब्त किया गया है, जो वारदात के दौरान सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था.

ये भी पढ़ें :शाहबाद डेयरी इलाके में ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, हुई मौत

पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को दिन में पंजाबी बाग इलाके में मोबाइल लूट की वारदात की सूचना मिली थी. तुरंत मौके पर पंजाबी बाग एसएचओ देवेंद्र ओबेरॉय की देखरेख में चौकी इंचार्ज दीपक शर्मा, कांस्टेबल मोहित और विकास की टीम पहुंची. जिसके साथ वारदात हुई थी, उससे पूछताछ की गई और वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. जिसमें दो लुटेरे नजर आए और जिस बाइक से वह वारदात को अंजाम दिया था. उसके बारे में भी पुलिस को पता चल गया.

जो कपड़ा उन्होंने पहना हुआ था, उसके आधार पर भी पुलिस को छानबीन में मदद मिली. फिर इन दोनों लुटेरे तक पहुंचने में पुलिस की टीम कामयाब हो गई, जो मोबाइल लूटा गया था, पुलिस ने उसे भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. छानबीन में पुलिस को पता चला कि इन भाइयों के पिता की पिछले साल मौत हो गई थी. उसके बाद शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर मोबाइल लूटने की शुरुआत की. एक भाई बाइक चलाता और पीछे बैठा दूसरा भाई मोबाइल लूटता था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली से मोबाइल चोरी कर बिहार नेपाल बॉर्डर पर बेचता था बदमाश, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details