दिल्ली

delhi

होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, जानिए क्या है अपडेट - Delhi Metro Timing on Holi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 5:29 PM IST

Delhi Metro Timing on Holi: 25 मार्च को होली का त्योहार है. इस दिन को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने बड़ा ऐलान किया है. आइए जानते हैं होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार 25 मार्च को होली के दिन दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. इस दिन पूरी दिल्ली में मेट्रो सहित, रैपिड रेल, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी. दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू होगी.

DMRC ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है," सुबह के वक्त रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी. दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू होगी. इसके बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस चलेगी. दरअसल, होली के दिन सुबह से ही जगह-जगह होली समारोह शुरू हो जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होते हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने यह फैसला किया है.

होली के दिन सिर्फ चार घंटे दौड़ेगी नमो भारत

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में नमो भारत ट्रेन सेवाएं होली के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन शाम 04:00 बजे परिचालन शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों यानी साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ से रात 8:00 बजे प्रस्थान करेगी.

हालांकि, होलिका दहन वाले दिन नमो भारत की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेगी. नमो भारत की मोदीनगर नोट तक सेवाएं शुरू होने के बाद राइडर्स शिप में भी इजाफा हो रहा है. मोदीनगर से दिल्ली जाने वाले लोग समय की बचत के साथ-साथ सहूलियत से सफर कर रहे हैं. मोदीनगर से दिल्ली पहुंचने में जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तकरीबन दो घंटे का वक्त लगता था वो अब घटकर 40 मिनट रह गया है.

मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद स्टेशन तक पहुंचने में तकरीबन 25 मिनट का वक्त लगता है. साहिबाबाद से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आनंद विहार तक पहुंचने में 15 मिनट लगते हैं. नमो भारत ट्रेन सेवाएं वर्तमान में 34 किमी के सेक्शन में संचालित की जा रही हैं. इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वेन्सी पर ट्रेनें यात्रियों के लिए संचालित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details