दिल्ली

delhi

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ घंटे हुई बाधित, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 8:08 PM IST

Delhi metro: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन पर विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच गुरुवार को कुछ घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इसकी आवश्यक मरम्मत गुरुवार रात को की जाएगी.

कश्मीरी गेट स्टेशन
कश्मीरी गेट स्टेशन

नई दिल्ली:दिल्लीमेट्रो को राजधानी की लाइफ लाइन कहा जाता है. हो भी क्यों न, इसके माध्यम से हर रोज लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. हालांकि गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर कुछ घंटे के लिए मेट्रो सेवा बाधित रही. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे से ही मेट्रो देरी से चल रही थी. इसे शाम 5:15 बजे तक सामान्य किया गया. इसके चलते यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच ट्रैक पर समस्या आई थी. दोनों स्टेशनों के बीच सिग्नल की समस्या आने के कारण येलो लाइन (मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली) पर मेट्रो सेवाएं देरी से चल रही हैं. हालांकि, येलो लाइन के बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं सुचारू रूप से जारी हैं. जनता को असुविधा ने हो, इसलिए ट्रैक सर्किट की आवश्यक मरम्मत की रात को राजस्व सेवा बंद होने के बाद की जाएगी. इससे पहले चार जनवरी को भी येलो लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई थी.

इससे पहले उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने एक युवक के कूदने की घटना सामने आई थी, जिसके चलते स्टेशन पर मेट्रो परिचालन ठप हो गया था. घटना में यात्री बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद मेट्रो परिचलन दोबारा शुरू किया जा सका था.

यह भी पढ़ें-'मजनू का टीला' में बसे पाक से आए हिंदू शरणार्थियों को हटाने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष, लोगों ने कहा- यहीं रहने दो

यह भी पढ़ें-दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details