राजस्थान

rajasthan

कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी - Suicide in Rajsamand

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 10:13 PM IST

Debt Ridden Man killed wife, राजसमंद में एक किराना व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर पहले पत्नी की हत्या की. इसके बाद खुदकुशी कर ली. उसने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है.

Suicide in Rajsamand
Suicide in Rajsamand

राजसमंद. शहर में सोमवार शाम एक किराना व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली. व्यापारी ने सुसाइड से पहले दो वीडियो बनाकर पूरा घटनाक्रम बताया है. व्यापारी ने आरोप लगाया है कि बैंक, सोसायटी के साथ कुछ लोगों से मोटे ब्याज पर कर्ज ले रखा था, जो लगातार दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर पहले पत्नी को मार डाला फिर खुदकुशी की.

राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव ने बताया कि नया बाजार, कांकरोली राजसमंद निवासी जसवंत (48) पुत्र लक्ष्मण मेराणिया (साहू) ने पहले उसकी पत्नी मीरा देवी (45) का गला दबाकर उसकी हत्या की. फिर खुद आत्महत्या कर ली. सूचना पर कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा और डीएसपी विवेक सिंह राव मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस ने दोनों के शव राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय में रखवा दिए है. पुलिस ने पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. बांसवाड़ा में दो बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

बेटी की कर दी शादी, उसके जेवर भी गिरवी :जानकारी के अनुसार जसवंत की बेटी की राजसमंद शहर के जलचक्की पर शादी हुई है. जसवंत किराना दुकान से गुजर बसर कर रहा था, मगर आर्थिक तंगी के चलते वह काफी परेशान हो गया. बेटी की शादी के बाद उसके जेवर भी उसने गिरवी रखे हुए हैं. वह बैंक से और लोन लेने का प्रयास कर रहा था, लेकिन किसी कारण उसे लोन नहीं मिल पाया. इस कारण लोगों का कर्ज चुका पाने में असमर्थ होने पर उसने आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details