झारखंड

jharkhand

दो दिन बाद होने वाली थी शादी, कुएं में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 12:18 PM IST

Dead body of youth found in well. रांची में एक युवक की लाश मिली है. उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी. घटना मांडर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dead body of youth found in well
Dead body of youth found in well

रांचीः मांडर थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है. जिस युवक का शव मिला है, दो दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

मांडर थाना क्षेत्र के सकरपदा के रहने वाले 31 वर्षीय सलाम अंसारी का शव उसके घर के पास ही स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है. इसी महीने की सात तारीख को सलाम अंसारी की शादी होने वाली थी, लेकिन दो दिन पूर्व ही उसकी लाश कुएं से मिलने की वजह से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मांडर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

पांव फिसलने के कारण कुएं में गिरने की आशंका

सलाम अंसारी मांडर थाना क्षेत्र के सकरपदा के रहने वाले माहिर अंसारी का बेटा था. हाल में ही उसकी शादी तय हुई थी, तारीख भी तय कर दी गई थी. लेकिन सलाम की अचानक हुई मौत ने परिवार को मातम में डाल दिया है. हालांकि सलाम अंसारी के परिवारवालों ने उसकी मौत को लेकर किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है. परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम काफी तेज बारिश हुई थी, ऐसा लग रहा है कि पैर फिसलने की वजह से सलाम कुएं में गिर गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि सलाम अंसारी के परिवार वालो ने किसी तरह का संदेह नहीं जताया है. बावजूद इसके पुलिस के द्वारा शव को सुरक्षित कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी बात सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास में शव मिला, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details