उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला नर्सिंग छात्र का शव, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - Medical Student Sies Hit by Train

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 4:06 PM IST

फर्रुखाबाद के मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग करने वाले छात्र (Medical Student Sies Hit by Train) का शव बुधवार रात रेलवे पटरी पर मिला. छात्र मूलरूप से लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा का रहने वाला था. वह यहां अपने मामा के लड़के के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला मेडिकल छात्र का शव.

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज के छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. छात्र अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा का रहने वाला था. अभिषेक मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना कि प्रथमदृष्ट्या मामला ट्रेन की चपेट में आने का लग रहा है. जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर के पास बुधवार रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल वाली गली के सामने रहता था. उसकी शिनाख्त अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा के रूप हुई. अभिषेक अपने मामा के लड़के प्रांशु के साथ रहकर मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.

लोहिया अस्पताल के डॉ. अभय श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक नाम के युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में लगाया गया था. इटावा को रहने वाला बताया गया. प्राथमिक जांच के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ट्रेन की चपेट में आने के कारण यह हादसा होने की आशंका है. पुलिस को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Accident In Farrukhabad: कोचिंग से लौट रहीं दो छात्राओं को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में युवक की ट्रेन से कटकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details