बिहार

bihar

अररिया में अज्ञात युवती का संदिग्ध हालत में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 10:41 PM IST

Dead Body found in Araria : अररिया में युवती की संदिग्ध लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया. युवती की पहचान करने के लिए पुलिस ने दूसरे थानों से संपर्क साधा है. स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Dead Body found in Araria
Dead Body found in Araria

अररिया: बिहार के अररिया में एक युवती का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. मक्के के खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव पाए जाने पर सनसनी फैल गई. युवती की लाश को एक महिला ने देखा जो कि इलाके में चारा काट रही थी. गांव के लोगों को उसने खबर दी. सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवती की मिली संदिग्ध लाश : युवती के चेहरे पर गमछा लपेटा हुआ था. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उसी से उसकी हत्या की गई होगी. कुछ लोग डेड बॉडी की संदिग्ध हालत को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या होने की बात बता रहे हैं. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी पहलू पर जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाके की पुलिस ने सर्चिंग भी की. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है.

पहचान के लिए थाने भेजी जाएगी फोटो: रानीगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. इसलिए इसकी तस्वीर आसपास के थाने को भी भेजी जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

''एक युवती की लाश बरामद हुई है. उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में फोटो भेजी जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करारकर मामले की जांच की जा रही है''- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, रानीगंज

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details