राजस्थान

rajasthan

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बारह साल पहले पुलिस पर जानलेवा हमला कर भाग छूटा था - Dausa police arrested accused

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 6:02 PM IST

Dausa police arrested the accused with reward of 5 thousand
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बारह साल पहले पुलिस पर जानलेवा हमला कर भाग छूटा था

दौसा जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने बारह साल से फरार इनामी बदमाश शौकत को पकड़ा है. उसे हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया गया. शौकत बारह साल पहले दौसा के बालाजी मोड़ पर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर अपने साथी को छुड़ा ले गया था.

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दौसा.जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गुरुवार को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बारह साल पहले अपने साथियों के साथ पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शौकत उर्फ बदन ह​रियाणा के पलवल का निवासी है. उसे पलवल से ही पकड़ा है. आरोपी 12 साल पहले पुलिस पर जानलेवा हमलाकर पेशी से लौट रहे अपने साथी जफरू मेव को छुड़ाकर ले गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि 17 अप्रैल 2012 को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर के एएसआई बाबूलाल ने बालाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि चालानी गार्डों के साथ वह आरोपी जफरू(24) पुत्र बदन मेव निवासी गुरूकसर थाना हथीन पलवल हरियाणा को जयपुर से मथुरा एडीजे कोर्ट में पेशी पर ले गए थे.

पढ़ें:10 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, दुष्कर्म के मामले में चल रहा था फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि वे रोडवेज बस से वापस जयपुर लौट रहे थे. उस दिन रात को 8 बजे बस बालाजी मोड़ पर एक होटल पर रुकी. उसी समय आरोपी जफरू ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया. उसे जैसे ही बाथरूम के लिए लेकर गए. वहां पहले से मौजूद गिरफ्तार आरोपी शौकत उर्फ बदन मेव सहित अन्य बदमाशों ने चालानी गार्डों पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया. इसमें चालानी गार्ड के गंभीर चोट आई. जफरू को उसके साथियों ने छुड़ाकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया. बदमाशों ने चालानी गार्ड की टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रह्लाद को भी अपनी गाड़ी में पटक लिया. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी जब आरोपी और हेड कांस्टेबल को छुड़ाने के लिए बदमाशों की कार के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भाग गए. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने मंडावर थाने के हल्देना के पास हेड कांस्टेबल प्रह्लाद को मय सरकारी हथियार के बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया, लेकिन बदमाश जफरू भाग छूटा.

यह भी पढ़ें:गैंगस्टर विक्रम लादेन पर फायरिंग का मामला, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

12 साल बाद चढ़ा हत्थे:थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पुलिस कई सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन गुरुवार को आरोपी शौकत उर्फ बदन निवासी पलवल हरियाणा को पलवल से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के अन्य 10 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated :Apr 18, 2024, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details