राजस्थान

rajasthan

शिकार के साथ 100 फीट गहरे कुएं में गिरा 'शिकारी', कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिली वनकर्मियों सफलता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 10:57 PM IST

Panther Rescue in Mehandipur Balaji, दौसा जिले में मंगलवार को शिकार करने गांव में पहुंचे एक पैंथर की जान आफत में आ गई. पैंथर और शिकार दोनों करीब 100 फीट गहरे कुएं में गिर गए. जिसके चलते 'शिकारी' अपने शिकार को छोड़कर अपनी जान बचाने की जुगत में लगा रहा.

Panther Rescue in Mehandipur Balaji
कुएं में गिरा पैंथर

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गांव नाहर खोहरा में मंगलवार को शिकार की तलाश में आया पैंथर एक बकरे का पीछा कर रहा था, लेकिन शिकार को लपकने के चक्कर में पैंथर बकरे के साथ करीब 100 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. मामले की सूचना मिलने के बाद सिकराय रेंजर रामकिशन मीना और फॉरेस्टर दिनेश मीना वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, वनकर्मियोंं को 7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी पैंथर को कुएं से बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली.

बकरे की तलाश में पहुंचे परिजन तो कुएं में साथ दिखा पैंथर : ग्रामीण टीकाराम मीना ने बताया कि बकरे की तलाश में जब परिजन कुएं के पास पहुंचे तो, उन्होंने टॉर्च से उजाला किया, जहां कुएं के अंदर पैंथर बैठा हुआ नजर आया और उसके साथ बकरा दिखा. इस दौरान कुएं में बकरा और पैंथर के होने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई, जिसे देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ें :Panther Attack : बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने पहुंची टीम पर पैंथर ने किया हमला, दो वन कर्मी घायल

12 महीने का है पैंथर : रेंजर रामकिशन मीना ने बताया कि कुएं में गिरा पैंथर करीब 12 महीने का है, जिसे बाहर निकालने के लिए कुएं में सीढ़ियां डाली गई हैं. ऐसे में पैंथर के सीढ़ियों पर चढ़कर बाहर आने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही बाहर आने पैंथर को पकड़ने के लिए वनकर्मियों ने जाल भी लगा रख है, लेकिन पैंथर को देर रात तक कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका. जिसके चलते रेंजर सहित फॉरेस्टर दिनेश मीना और अन्य वनकर्मी मौके पर पैंथर के मूवमेंट पर नजर जमाए बैठे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि किसी कारणवश अगर पैंथर बाहर नहीं आया, तो जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाकर पैंथर को रेस्क्यू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details