मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुल निर्माण के दौरान फटा डायनामाइट, ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत, शरीर के परखच्चे उड़े - DATIA Dynamite explosion

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:29 AM IST

दतिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माणधीन पुल पर ब्लास्टिंग के दौरान डायनामाइट फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक युवक के शरीर के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Dynamite explosion killed two workers
डाइनामाइंड विस्फोट होने से दौ मजदूरों की मौत

दतिया। जिले के बड़ौनी ग्राम बड़गोर में पत्थर को तोड़ने के लिए डायनामाइट फटने से दौ मजदूरों की मौत हो गई. जानकरी के अनुसार गांव में निर्माणधीन पुल बनाने का काम चल रहा था, जिसमें पिलर के लिए गड्डे में विस्फोट किया जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार, चट्टान के ऊपर डायनामाइट विस्फोट का सामान रखा हुआ था. विस्फोटक सामान से छेड़खानी के दौरान पहले ही बम विस्फोट हो गया.

मजदूर के शरीर के परखच्चे हवा में उड़े

बम फटने की आवाज इतनी तेज थी की पुल से लगे आसपास के गांव में रहने वाले लोग भी दहल उठे. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बिस्फोट के दौरान एक मजदूर के शरीर के परखच्चे हवा में उड़ते दिखाई दिए, जिसे देख लोगों के दिल दहल उठे. घटना में गोविन्द कंजर और राधे कुशवाहा की मौत हो गई. घटना के बाद जिले के आला अफसर भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

इनका कहना हैं

विस्फोट की खबर को लेकर बड़ौनी थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया कि ''खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए थे. विस्फोट के दौरान दो मजदूरों की मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल पर लोगों का कहना है कि पत्थर तोड़ने के लिए डायनामाइट की सामग्री चट्टान पर रखी हुई थी. वही बकरी चराने आया गोविन्द कंजर उससे छेड़खानी करने लगा. इस बीच अचानक विस्फोट हो गया और और दौ लोगो की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जाँच चल रही हैं.

Also Read:

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, 4 मजदूरों की मौत, 5 किलोमीटर तक थर्राई धरती - Jabalpur Scrap Godown Blast

जबलपुर के कबाड़ गोदाम विस्फोट की जांच जारी, एयरफोर्स में इस्तेमाल होने वाले जिंदा बम यहां कैसे पहुंचे - Jabalpur Scrap Warehouse Explosion

जबलपुर ब्लास्ट की जांच में जुटी NIA, आरोपी पर इनाम घोषित, पाकिस्तान भागने की चर्चा

बाढ़ में बहे पुल का हो रहा था पुनः निर्माण

2021 में आई बाढ़ की प्रलय में सिंध नदी का पुल पानी की तेज लहरों में ढह गया था. जब से ही आवागमन ठप था और ग्रामीण भी परेशान थे. जिसको लेकर इस पुल का पुनः निर्माण हो रहा था. पुल के पिलर के गड्डा करने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान ये पूरा हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details