झारखंड

jharkhand

लातेहार में सड़क दुर्घटना: ऑटो से स्टेशन के लिए निकला था सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल, हादसे में चली गई जान - Road Accident In Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 10:57 PM IST

Tractor and auto collide in Latehar. लातेहार में रफ्तार का कहर दिखा है. सड़क हादसे में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की जान चली गई है. ट्रैक्टर और ऑटो की सीधी टक्कर हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-April-2024/jh-lat-accident-byte-jh10010_20042024141710_2004f_1713602830_472.jpg
Road Accident In Latehar

लातेहारःसीआरपीएफ कैंप से थोड़ी दूर पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ 214 बटालियन के हेड कांस्टेबल राम भुवन सिंह यादव की मौत हो गई है. मृतक राम भुवन सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाला था. शनिवार को छुट्टी पर घर जाने के लिए वह ऑटो से लातेहार रेलवे स्टेशन जा रहा थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई.

ट्रैक्टर ने मारी ऑटो को टक्कर

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी. घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर लोड गेहूं काटने वाली मशीन के नुकीले भाग से सीआरपीएफ हवलदार राम भुवन सिंह यादव के गर्दन में गंभीर चोट आई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी लातेहार पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत पुलिस के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान रामभुवन यादव छुट्टी पर घर जाने के लिए कैंप से निकला था. कैंप के पास से ही ऑटो पकड़कर स्टेशन की ओर जा रहा था, लेकिन कैंप से थोड़ी दूर पर ही दुर्घटना हो गई. जिसमें उसकी जान चली गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

रैश ड्राइविंग पर नहीं लग पा रहा है अंकुश

लातेहार जिले में इन दिनों ऑटो चालक और ट्रैक्टर चालक की रैश ड्राइविंग के कारण लोगों की जान जा रही है. जिले में ऑटो और ट्रैक्टर चालकों के लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए अभियान नहीं चलाया जाता है. इस कारण ऑटो चालक और ट्रैक्टर चालक रैश ड्राइविंग करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर ट्रैक्टरों की रफ्तार देखकर लोग सहम जाते हैं. वहीं ऑटो चलाक भी ज्यादा कमाने के लिए ऑटो पर ओवरलोडिंग करते हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Latehar

लातेहार में सड़क दुर्घटना: ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details