झारखंड

jharkhand

रामनवमी पर राममय हुई रांची, तपोवन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Ram Navami in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 1:09 PM IST

Ram Navami in Ranchi. रामनवमी के मौके पर राजधानी रांची राममयी हो गयी है. तपोवन मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु महावीरी झंडा लेकर घंटों लाइन में खड़े होकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

Ram Navami in Ranchi
Ram Navami in Ranchi

श्रद्धालुओं से ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा ने बात की

रांची: रामनवमी को लेकर राजधानी रांची राममय हो गयी है. ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. हाथों में बजरंगी झंडा और सिर पर राम का नाम लिए भक्तों की भीड़ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घंटों लाइन में खड़ी दिखी.

तपोवन मंदिर के बारे में मान्यता है कि रामनवमी के अवसर पर यहां ध्वज पूजन के बाद घर पर ध्वज फहराने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आती है, यही कारण है कि यह लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा आज भी जीवित है. इस मौके पर कई श्रद्धालु इस मंदिर में तलवार की पूजा करते नजर आए.

सीएम चंपाई सोरेन शोभा यात्रा में होंगे शामिल

रामनवमी के अवसर पर, रामनवमी शोभा यात्रा पारंपरिक रूप से अपर बाजार से शुरू होता है और तपोवन मंदिर पर समाप्त होता है. मुख्यमंत्री इस अवसर पर शोभा यात्रा के समापन स्थल तपोवन मंदिर में भाग लेते रहे हैं.

इस बार भी सीएम चंपाई सोरेन के आने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दोपहर करीब तीन बजे मंदिर परिसर पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी तपोवन मंदिर जाएंगी.

इन सबके बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण कहते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी रामनवमी के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है, हालांकि जो कमी थी वह कल देर शाम तक पूरी हो गयी. है.

तपोवन मंदिर में रामनवमी के मौके पर पूजा करने आए श्रद्धालुओं से ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा ने बात की.

यह भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर रांची के बाजार में बांस की कीमत में उछाल, 300 रुपए तक हुई बांस की बिक्री - Bamboo Prices In Ranchi Market

यह भी पढ़ें:इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज - sri rama navami

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में रामनवमी की तैयारी में विद्यार्थी, गुरुकुल की छात्राएं सीख रहीं अस्त्र-शस्त्र का परिचालन - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details