दिल्ली

delhi

महाशिवरात्रि 2024: दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइनें

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 9:20 AM IST

Mahashivratri 2024: देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. दिल्ली-गुरूग्राम हाइवे पर बने शिवमंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. माना जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव की दिल्ली की सबसे ऊंची मूर्ति है.

shivratri 2024
shivratri 2024

नई दिल्ली: राजधानी में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक और सबसे ऊंची शिवजी की प्रतिमा के नाम से मशहूर महिपालपुर के शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भक्त भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए लाइन में लगे दिखे. वहीं हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया. महिपालपुर में बने इस शिव मंदिर की खासियत है यहां बनी भगवान शंकर की मूर्ति. माना जाता है कि दिल्ली में ये सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है. यहां शिवभक्त भारी संख्या में कावड़ में गंगा से जल लेकर आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

महिपालपुर में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

इसके अलावा पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शिव गौरी शंकर मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और शिवालय जय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहे हैं. सुबह से ही यहां आए भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और वे शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लगी डेढ़ किमी लंबी लाइन, अभी तक तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन, हर तरफ बम-बम

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही भगवान भोलेनाथ ने मां पार्वती के साथ विवाह किया था. ऐसे में हर एक शिवभक्त इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करता है और विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करता है.

यह भी पढ़ें-कभी 12 हजार रुपये से शुरू किया था व्यवसाय, आज कबाड़ से उत्पाद बनाकर 40 परिवारों को दे रहीं रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details