उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर में बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 10:32 AM IST

Hailstorm in Laksar लक्सर इलाके में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई. किसानों का कहना है कि पूर्व में बाढ़ के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था, अब ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने से उनकी कमर तोड़ दी है. किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर:उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लक्सर क्षेत्र में बीती रात मौसम के करवट बदलते ही बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली. जिसके चलते किसानों के खेतों में गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. साथ ही खानपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के तीन लोग घायल हो गए. वहीं कई घरों में बिजली के उपकरण खराब हो गए.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

गौर हो कि हरिद्वार के लक्सर में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं व सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि बारिश व तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने के कारण उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है. गांव सुल्तानपुर, भिककमपुर, रायसी, लक्सर, खानपुर क्षेत्र व पथरी क्षेत्र के गांव शेरपुर, धनपुरा, पदार्था, रानी माजरा, शाहपुर, बादशाहपुर,फेरुपुर, आदि गांव में ओलावृष्टि होने से लोगों की फसल जमीन पर बिछ गई है. वहीं खानपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के तीन लोग घायल हो गए और बिजली के सभी उपकरण खराब हो गए.

किसानों ने बताया कि फसल का जहां सभी दाम तक नहीं मिल पाता वहीं कुदरत की मार से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.वहीं पूर्व में लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण किसानों की गन्ने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. जिससे वो अभी भी उभर नहीं पाए हैं. वहीं अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की एक बार फिर कमर तोड़ दी है. वहीं किसानों ने शासन-प्रशासन ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details