बिहार

bihar

पटना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, 32 हजार रुपये और ऑटो बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 7:34 PM IST

Criminal Arrested In Patna: पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 32,500 रुपए और एक ऑटो बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

Patna Police Arrested Criminal
पटना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता के साथ ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही कंकड़बाग थाना क्षेत्र में झारखंड पुलिस के जवान के साथ चाकू मारकर लूट की घटना को भी ऑटो लिफ्टर गैंग द्वार अंजाम दिया गया था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

एक सदस्य को किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 32,500 रुपये और एक ऑटो बरामद किया गया है. पुलिस सदस्य से लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी भी कर रही है.

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दरअसल, राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. महज 10 घंटे में ही घटना में शामिल एक गैंग सदस्य को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि नाला रोड निवासी पीड़ित मनीष कुमार को कुर्जी अस्पताल ले जाने के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग ने साचिवालय के सतमूर्ति के पास लूट की घटना को अंजाम देकर धक्का दे दिया था.

32 हजार और ऑटो बरामद:वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए थे, जिसकी शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई और जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 32,500 और एक ऑटो बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा:वहीं, कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार शातिर हाजीपुर जरुआ गंगा ब्रिज का रहने वाला है, जिसके गैंग सदस्यों द्वारा पटना के कई थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया जाता है. फिलहाल अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना में शामिल दो अन्य शातिर की तलाश जारी है.

"बीते 19 जनवरी को मनीष कुमार अपने जुड़वा बच्चें और 50 हजार कैश के साथ पटना जंक्शन से ऑटो लेकर इलाज के लिए कुर्जी अस्पताल के लिए निकला था. जहां शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों ने मनीष कुमार को लूटकर ऑटो से धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना में शामिल एक शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है." - कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी

इसे भी पढ़े- पटना में तीन लूटेरे गिरफ्तार, अधिकारी बनकर बड़े ही शातिर तरीके से देते थे घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details