उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमीरपुर में डबल मर्डर: लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग भाई-बहन को उतारा मौत के घाट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 5:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुजुर्ग भाई बहन की हत्या (Elderly brother sister murder in Hamirpur) का मामला गुरुवार को सामने आया. बिवांर थानाक्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

Etv Bharat
Etv Bharatहमीरपुर में डबल मर्डर brother sister murder in Hamirpur हमीरपुर में भाई बहन की हत्या Crime News UP

हमीरपुर: हमीरपुर में बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में बुधवार रात चोरी करने के लिए एक घर में बदमाश घुसे. वहां बुजुर्ग भाई-बहन ने लूट का विरोध किया, तो उन्होंने दोनों की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह वारदात की जानकारी ग्रामीणों को मिली. पुलिस को मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बिवांर पुलिस मौके पर पहुंची. भाई-बहन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हमीरपुर में डबल मर्डर (Double murder in Hamirpur) के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

पारा निवासी कृष्ण दत्त सोनी (70 वर्ष) पुत्र कल्लू और उनकी सगी बहन केश कली (62 वर्ष) साथ में रहते थे. बुधवार की रात चोरी के इरादे से बदमाश उनके घर में घुसे. विरोध करने पर उन्होंने भाई बहन के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद उनकी हत्या कर दी. सुबह लगभग 11:00 बजे पड़ोसी महिला ने अपनी छत से कृष्ण दत्त को कमरे के फर्श में पड़ा देखा. उसने यह जानकारी अपने परिजनों को दी.

हमीरपुर में भाई बहन की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बिवांर पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी मौके पर पहुंचें. शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया. पुलिस को आशंका है कि कृष्ण दत्त और केश कली के जागने पर बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया होगा. इसके बाद गला दबाकर हत्या की होगी. कृष्ण दत्त अविवाहित थे. उनका छोटा भाई रमाशंकर अपने परिवार के साथ कानपुर में रहता है.

वहीं केश कली की सिसोलर थाना क्षेत्र के टोला गांव में शादी हुई थी. लगभग 30 वर्ष पूर्व पति से अनबन होने के कारण वह अपने भाई कृष्ण दत्त के साथ आकर रहने लगी थीं. केश कली की एक बेटी है, जिसकी शादी मध्य प्रदेश के लौड़ी कस्बे में हुई है. कृष्ण दत्त चिचारा कस्बे के रहने वाले हैं. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे, हरकत में आयी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details