उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सात महीने में खाक छानने वाला लड़का बना लखपति, लूट के माल से खरीदी कार और ट्रैक्टर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:38 PM IST

आगरा पुलिस ने मंगलवार को सात महीने पुराने लूट के मामले का खुलासा (Agra police arrested robbery accused) किया. पुलिस इस केस में तीन लुटेरों को पहले ही जेल भेज चुकी थी. सोमवार को पुलिस की जासूसी करने वाले चौथे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये लूट का माल बेचकर ऐशो-आराम की जिंदगी गुजार रहा था.

Etv Bharat crime-news-up-agra-police-arrested-robbery-accused
Etv Bharat Robber arrested Hariparvat Police Agra Crime News robbery accused arrested in Agra आगरा में लूट का आरोपी गिरफ्तार Crime News UP आगरा में लुटेरा गिरफ्तार

जानकारी देते हरीपर्वत एसीपी आदित्य

आगरा: आगरा की हरीपर्वत कोतवाली पुलिस ने सात महीने पहले हुई लूट की वारदात में शामिल लुटेरे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह लूट के माल को बेच कर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था.

मंगलवार को हरीपर्वत एसीपी आदित्य ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले निवासी कपिल चाहर को गिरफ्तार किया है. इसने सात महीने पहले एक बड़ी लूट की वारदात में अंजाम दिया था. इसके तीन साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. पुलिस ने कुछ लूट का माल आरोपियों से बरामद किया था. लूट के माल की 100 प्रतिशत बरामदगी नहीं हो पाई थी.

आगरा पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कपिल पर नजर रखनी शुरू की. जांच करने पर पता चला कि कपिल ने पिछले 7 महीनों में नयी कार, ट्रैक्टर सहित अपने लिए कीमती आभूषण बनवाये हैं. वह ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था. पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि कपिल लूट के माल को बेचने और खपाए गए माल का हिसाब करने आगरा आने वाला हैं.

इस दौरान पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया. उसके कब्जे में 2.486 ग्राम चांदी के आभूषण, एक सोने की अंगूठी और कार बरामद की गयी. पूछताछ में कपिल ने बताया कि लूट का कुछ माल उसने हरियाणा के रोहतक में एक सुनार को बेच दिया था. उससे उसने कार और ट्रैक्टर खरीदा. वहीं आरोपी कपिल ने 45 किलोग्राम चांदी मथुरा के एक सुनार को बेची थी. पुलिस अन्य लुटेरों और लूट का माल खरीदने वाले सुनारों को ढूंढ रही है.

कूरियर कंपनी के कर्मचारियों को बनाया था निशाना: एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि लुटेरों ने लूट की वारदात को 26 अगस्त 2023 को अंजाम दी थी. कपिल ने बताया कि लूट में आठ लोग शामिल थे. लुटेरों ने सर्राफा व्यापारियों के कीमती जेवरातों को कूरियर करने वाली अगाडिया कूरियर के कर्मचारियों को निशाना बनाया था. कर्मचारियों से लुटेरे 1.5 कुंतल चांदी के आभूषण और करीब 8 लाख रुपये का सोना लूट लिया था. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- आंखों से हट जाएगा नंबर का चश्मा, बस एक छोटी सी सर्जरी में हो जाएगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details