National

रुड़की में मिला खून से लथपथ युवक का शव, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका - Youth murder in Roorkee

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 5:04 PM IST

Updated : May 5, 2024, 5:55 PM IST

youth Dead Body found in Roorkee रुड़की में सोलानी नदी के पुल के नीचे खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक बीते दिन से घर से लापता था. वहीं घटना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत (Etv Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में सोलानी नदी के पुल के नीचे से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क स्थित सोलानी नदी पर पुराना पुल है. रविवार दोपहर एक व्यक्ति पुल के नीचे किसी काम के लिए गया था, इसी दौरान उक्त व्यक्ति को पुल के नीचे खून से सना हुआ एक युवक का शव दिखाई दिया. वहीं खून से लथपत शव दिखाई देने के बाद उसके होश उड़ गए, जिसके बाद उसने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को शव पड़ा होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और एसएसआई अभिनव शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने मौके पर देखा कि जींस और टीशर्ट पहने एक युवक का शव पड़ा था और शव के पास कुछ खून भी पड़ा हुआ था. युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र नरेंद्र, पश्चिम अम्बर तलाब रुड़की के रूप में हुई है. युवक कल से घर से लापता था.

वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं शव मिलने की जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सोलानी नदी के पुल के नीचे युव शव मिलने की सूचना पर वो खुद मौके पर पहुंचे, जिसे देखकर लगता है कि व्यक्ति को चाकुओं से गोदकर मारा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक को दुर्गा चौक के आसपास देखा गया था, फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें-कपकोट में मामूली विवाद में पत्नी ने पति की पत्थर से कूचकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

Last Updated : May 5, 2024, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details