उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ ट्रिपल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 2:54 PM IST

लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने शनिवार को हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज की. इसमें एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी तीन फरार हैं.

लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर
लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर

लखनऊ में ट्रिपल मर्डर का सीसीटीवी वीडियो

लखनऊःमलिहाबाद तिहरे हत्याकांड से शुक्रवार को राजधानी दहल उठी. एसयूवी पर बैठकर आए हत्यारों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी ललन उर्फ सिराज है. इस मामले में पुलिस में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लल्लन उर्फ सिराज के साथ उसके बेटा फराज बाइक से आए फुरकान और अशरफी को नामजद किया है. पुलिस ने एक आरोपी अशर्फी को गिरफ्तार शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वही मुख्य आरोपी लल्लन और उसका बेटे समेत तीन लोग फरार चल रहे हैं पुलिस की पाँच टीमे इनकी गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही हैं.

70 साल के आरोपी का कभी गब्बर सिंह जैसा था आतंक: आरोपी लल्लन खान 70 के दशक में गब्बर सिंह के नाम से मशहूर था. मलिहाबाद में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में महिला, बेटा व चाचा को मौत के घाट उतारने का आरोपी शिराज खान उर्फ लल्लन खान 70 से 80 दशक में बुलेट और घोड़े से चलता था. वह पुराने लखनऊ में गब्बर सिंह के नाम से मशहूर था. उस दौर में हिस्ट्रीशीटर लल्लन पर कई हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप लगे थे.

लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर

अब मलीहाबाद में ट्रिपल मर्डर को अपने बेटे फराज के साथ अंजाम देने के आरोपी लल्लन की मौजूदा उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी लल्लन के नेत्रहीन भाई सगीर को घर मे ही संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हुई थी. उस समय लल्लन के बेटे पर आरोप लगा था. पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

हथियारों वाली फ्लीट संग फिल्मी अंदाज में निकलता था:लल्लन खान दहशत का दूसरा नाम है. कभी यह दबंग अपनी खुद की फ्लीट लेकर मोहम्मद नगर अपने गांव से जब रोड पर निकलता था तब हूटर की आवाज सुनकर लोग भागते नजर आते थे. अगर फ्लीट को ब्रेक लगाना पड़ा तो उसके गुर्गे तांडव कर देते थे. करीब 20 साल पहले इस गुंडे की तूती बोलती थी. मधवापुर गांव में इसके खुले आम असलहे के दम लोगों को बंधक बना लिया था.

उसी के बाद बुलाकिहार में अपने बागों में फ्री पानी लगाने को लेकर मौर्य लोगों से विवाद हो गया था तब यह दबंग मौके पर अपनी लाइसेंसी माउजर लेकर पहुंचा था. उस समय इसने उन लोगों पर फायर भी झोंक दिया था लेकिन इस दबंग के आगे वह लोग नहीं झुके इसका आतंक यहीं नहीं रुका. इसके बाद इसने दुबग्गा में एक बंदर को गोली मार दी थी. पुलिस लल्लन खान से जुड़ी अन्य आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है.

बता दें कि मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद हुए विवाद में मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से 5 गोली मारकर की थी.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने कारावास की सजा, लखनऊ की MP-MLA अदालत ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 5 पहर हो रही 5 मूर्तियों की आरती, जानिए पूजा का पूरा शेड्यूल

Last Updated :Feb 3, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details