उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पैसे के लेनदेन के विवाद में खेत पर काम कर रहे किसान को मारी गोली, आरोपियों की तलाश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 7:16 AM IST

फर्रुखाबाद में खेत में काम कर रहे किसान को दो लोगों ने गोली मार (Farrukhabad farmer shot ) दी. किसान ने उनके खेत के बंटाई पर ले रखा है. खेत मालिकों ने फसल बेचने के बाद इसके रुपये नहीं दिए. इसे लेकर विवाद चल रहा है.

Farrukhabad farmer shot
Farrukhabad farmer shot

Farrukhabad farmer shot

फर्रुखाबाद : जिले के ग्राम खानपुर मड़ैया में खेत पर काम कर रहे किसान को कुछ लोगों ने गोली मार दी. गोली हाथ में लगी. इसके किसान लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसान को लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नीबलपुर के मजरा गडू की मड़ैया निवासी शिव सिंह कुशवाह पुत्र राम चंद्र किसान हैं. वह थाना कादरीगेट के क्षेत्र के ग्राम खानपुर मड़ैया में टिंकू शाक्य व पिंटू शाक्य के खेत पर खेती करते हैं.

घायल शिव सिंह ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले खेत में की गई फूलगोभी करीब सवा लाख रुपए से अधिक की बिकी थी. खेत मालिक टिंकू, पिंटू ने हफ्ते भर पहले बंटाई का रुपया मांगने पर धमका कर भगा दिया था. बुधवार की शाम को फिर से रुपये के लिए कहने पर वे गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद गोली मार दी.

गोली हाथ में लगी. जानकारी मिलने पर चचेरे भाई सुनील कुशवाह, पड़ोसी फूल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान पति रामवीर शुक्ला को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई. प्रधान पति की गाड़ी से घायल किसान को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया.

सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर घटना के संबंध में किसान से जानकारी ली. सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :थप्पड़ के बदले फौजी को बीच बाजार में मारी थी गोली, छोटे भाई को फांसी, बड़े को उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details