बरेली :जिले में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ तकरीर के बाद शहर में तोड़फोड़-पथराव हो गया था. पुलिस ने बारादरी थाने में मुस्लिम पक्ष के 50 से 60 लोगों जबकि हिंदू पक्ष के 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हिंदू पक्ष की तरफ से कपिल शर्मा ने मुकदमा कराया है जबकि मुस्लिम पक्ष से हाजियापुर के मुस्तकीम की तरफ से केस दर्ज कराया गया है. घटना के पीछे पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. तौकीर रजा पहले भी भड़काऊ भाषण दे चुके हैं, इसके बावजूद पुलिस ने संजीदगी नहीं दिखाई. बिना अनुमति के हजारों की भीड़ भी जुटने दी.
सुरक्षा बंदोबस्त को दरकिनार कर पहुंची भीड़ :शहर में कल हुए तोड़फोड़-पथराव में पुलिस-प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस प्रशासन को पहले से पता था कि मौलाना तौकीर हमेशा भड़काऊ भाषण देते हैं. इससे उनके समर्थक बेकाबू हो जाते हैं तो इतनी बड़ी संख्या में भीड़ क्यों जुटने दी गई. इलाके को पहले से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बावजूद हजारों की संख्या में भीड़ सुरक्षा बंदोबस्त को दरकिनार कर प्रतिबंधित क्षेत्र इस्लामिया कॉलेज मैदान पर पहुंच गई. भीड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की.