उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सनकी पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या से पहले हुई थी कहासुनी - Wife hacked to death with an ax

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 3:02 PM IST

आगरा में फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में सनकी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी की कनपटी के पास ऐसा प्रहार किया कि उसकी चीख भी नहीं निकली, और उसकी वहीं मौत हो गई.

आगरा में हत्या.
आगरा में हत्या. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

आगरा:जिले में फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में सनकी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी की कनपटी के पास ऐसा प्रहार किया कि उसकी चीख भी नहीं निकली, और उसकी वहीं मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी घर की दीवार फांदकर फरार हो गया. रविवार सुबह जब बेटी जागी तो मां को चारपाई पर लहूलुहान देखकर उसकी चीख निकल गई. घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव भेज दिया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

फतेहाबाद के अपराध पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम पाल ने बताया कि, शनिवार शाम श्रीभगवान का पत्नी मुन्नी (52) से किसी बात विवाद हो गया था. दोनों में बहस हुई थी. श्रीभगवान और मुन्नी के सात बच्चे हैं. जिसमें चार बेटे और एक बेटी है. उसके चार बच्चों की शादी हो चुकी है. शनिवार शाम श्रीभगवान और मुन्नी की लडाई शांत हो गई. रात में मुन्नी देवी आंगन में चारपाई बिछा कर सो गई. बच्चे भी पास में सो रहे थे. तभी देर रात एक बजे के बाद श्रीभगवान ने कुल्हाड़ी से चारपाई पर सो रही मुन्नी देवी पर ताबडतोड प्रहार किए. इसके बाद वह दीवार फांदकर फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात पत्नी की हत्या करके श्रीभगवान फरार हो गया. रविवार सुबह जब उसकी बेटी रेनू जागी तो मां उसे चारपाई पर लहुलुहान मिली. इसे देखकर उसकी चीख निकल गई. इस पर ग्रामीण जमा हो गए. सूचना मिलते ही फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम ने बताया कि देर रात ही ग्रामीणों ने किसी को दीवार फांदकर भागते देखा था. ये बात मृतका के बेटे ललित कुमार ने भी बताई. उसका कहना है कि शनिवार शाम को पिता और मां के बीच मामूली कहासुनी हुई थी. पिता मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं. लेकिन, मां की हत्या पिता कर देंगे, ये अंदाजा भी नहीं था.

मृतका मुन्नी के भाई रामभजन निवासी सौफीपुर, थाना बसई मुहम्मदपुर (फिरोजाबाद) का आरोप है कि जीजा श्रीभगवान शक्की और सनकी व्यक्ति है. वो आए दिन बहन को मारता पीटता था. शनिवार की रात उसने बहन की हत्या की और भाग गया. रामभजन ने आरोपित श्रीभगवान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : शिक्षक ही बन बैठा हैवान, नाबालिग छात्रा को बहाने से बुलाकर किया रेप, फरार - Minor Girl Raped In Agra

यह भी पढ़ें :चलती कार में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, बीच सड़क पर छोड़कर भाग गए आरोपी, पैदल पहुंची थाने - Gang Rape In Agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details