राजस्थान

rajasthan

खैरथल में मासूम समेत दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत, आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 11:16 PM IST

Couple including innocent child died, खैरथल के तिजारा क्षेत्र के एक गांव में दंपती व उनकी पांच साल की बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Couple including innocent child died
Couple including innocent child died

खैरथल.जिले के तिजारा क्षेत्र के मालियर जट्ट गांव की चाहत हाजी की ढाणी में एक दंपती और उनकी पांच साल बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, दो वर्षीय बेटी का अलवर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

तिजारा डीएसपी मुनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र के मालियर जट्ट गांव की चाहत हाजी की ढाणी में एक परिवार में दंपती और उनकी बेटी की मौत हो गई. इस पर डीएसपी मुनेश कुमार, थाना अधिकारी कमलेश कुमार मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि घर के कमरे में रिजवान पुत्र अब्दुल गनी का शव चारपाई पर पड़ा था. वहीं, दूसरे कमरे में मृतक रिजवान की पत्नी सुनती और बेटी समरीन का शव पड़ा था.

इसे भी पढ़ें -जोधपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य :डीएसपी ने बताया कि पुलिस के आने से पहले परिजनों ने रिजवान के शव को चारपाई पर रख दिया था. घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मृतक की ढाई साल की बच्ची सन्ना अचेत पड़ी थी. उसे तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया.

आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार :पुलिस ने बताया कि रिजवान किसी कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. वो काफी दिनों से अपने बेटे की बीमारी के कारण काम पर नहीं जा रहा था. पुलिस ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते अक्सर उसका पत्नी से भी मनमुटाव रहता था. साथ ही वो नशे का भी आदि हो गया था. ऐसे में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि मृतक रिजवान ने पहले पत्नी व बच्ची को जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया. उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. डीएसपी मुनेश कुमार ने बताया प्रकरण को लेकर मृतक के पिता अब्दुल गनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Feb 9, 2024, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details