दिल्ली

delhi

JNU में फिर से लाल सलाम, कड़े मुकाबले में चारों सीटों पर लेफ्ट समर्थक उम्मीदवारों की जीत - JNUSU ELECTION RESULT 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 2:05 PM IST

JNU Students Union Election Results 2024: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से लेफ्ट का डंका बजा. शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद लेफ्ट समर्थक प्रत्याशियों ने वापसी की. और धीरे-धीरे लीड बढ़ाते गए. सेंट्रल पैनल के सभी 4 पदों पर लेफ्ट समर्थक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.

जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी आज आएगा अंतिम परिणाम
जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी आज आएगा अंतिम परिणाम

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंट्रल पैनल के सभी चार पदों पर लेफ्ट ने कब्जा कर लिया है. कुछ चुनाव समिति की अव्यवस्थाओं के चलते सेंट्रल पैनल की मतगणना करीब सात घंटे की देरी से शुरू हुई. हालांकि, इस बार विपक्षी ABVP ने कड़ा मुकाबला दिया.

काउंसल पदों पर ABVP ने जीते ज्यादा पदः चार पदों के परिणाम घोषित होने के बाद पिछले एक महीने से चल रही छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी भी खत्म हो जाएगी. सेंट्रल पैनल की मतगणना शुरू होने से पहले काउंसलर के 42 पदों की मतगणना चल रही थी, जो शनिवार सुबह शुरू हुई थी. शनिवार देर रात तक चली काउंसलर के पदों की मतगणना के बाद सभी 42 पदों का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 25 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है.

एबीवीपी ने स्कूल संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज (एसएसआईएस) की तीनों, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टेमेटिक साइंसेज (एससीएसएस) की तीनों, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (एसई) की चारों, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल स्टडीज (एसईएस) की दो में से एक और स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज (एससीआईएस) की एक सीट, स्कूल ऑफ नैनो साइंस की एक सीट और पार्ट टाइम कोर्सेज के सेंटर की एक सीट के साथ अन्य कई स्कूलों की सीटों पर भी जीत दर्ज की है.

वहीं, एनएसयूआई ने एसईएस की एक सीट और बापसा ने सीएसएलजी की एक सीट पर जीत दर्ज की है. सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से एक प्रत्याशी लेफ्ट यूनाइटेड पैनल की सचिव पद की प्रत्याशी स्वाति सिंह का नामांकन खारिज होने के बाद कुल 18 प्रत्याशी रह गए थे. उन 18 प्रत्याशियों में से चार प्रत्याशियों की जीत का परिणाम जल्द आने की संभावना है. सुबह देरी से शुरू हुई मतगणना के कारण शाम तक ही चुनाव परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :जेएनयू में प्रेजिडेंशल डिबेट में ABVP ने नए हॉस्टल बनवाने का तो लेफ्ट ने किया स्कॉलरशिप बढ़वाने का वादा - Presidential Debate In JNU

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान हुआ था, जबकि 20 मार्च की रात को अध्यक्षीय डिबेट का आयोजन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष पद के सात उम्मीदवारों ने अपने-अपने वक्तव्य के साथ चुनावी वादों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा था. गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव वर्ष 2019 के बाद अब 4 साल बाद हुए हैं. 3 साल कोरोना संकट के चलते और एक साल शैक्षणिक सत्र के देरी से शुरू होने के चलते चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे.

ये भी पढ़ें : जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2024: काउंसलर के 42 पदों की मतगणना जारी, 12 सीटों पर एबीवीपी ने दर्ज की जीत - JNU Student Union Elections 2024

Last Updated :Mar 25, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details