राजस्थान

rajasthan

नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान, खीवसर के थली क्षेत्रों को बताया तालिबान और अफ़गानिस्तान - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 1:39 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में जहां गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है. वहीं राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. ज्यों ज्यों चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है सियासी दल एक-दूसरे पर आरोपों की बौछर कर रहे हैं. नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान सामने आए हैं. नागौर में ज्योति मिर्धा ने खींवसर के थली क्षेत्र को तालिबान क्षेत्र से से जोड़ा है और उसकी अफ़गानिस्तान से तुलना कर डाली.

सियासत के बयानवीर
सियासत के बयानवीर

विवादित बोल पर आमने-सामने

नागौर. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सविधान में बदलाव की बात के भाषण के बाद अब खीवसर में भी उनके एक भाषण ने तूल पकड़ लिया है. 5 अप्रैल को खींवसर में ज्योति मिर्धा ने एक गांव में भाषण में यह कह दिया की जो एक आम धारणा थी जयपुर में और दिल्ली में वहां के लोग नाम सुनते थे खींवसर तो मैने उनको कहा की कभी देखा है खींवसर. थली में चले जाओ ऐसा लगेगा की तालिबान है अफगानिस्तान में आ गए हो. और इतना मुश्किल है यहां चुनाव लड़ना मजाक की बात नही है. खीवसर के थली क्षेत्रों को तालिबानी बता कर भाजपा प्रत्याशी फिर से सवालों घेरे में फंसती हुई नजर आ रही हैं.

हनुमान बेनीवाल ने साधा निशाना: इधर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ज्योति मिर्धा पर भी इस भाषण के बाद जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपनी सभा में कहा की ज्योति मिर्धा को देखो वो क्या कहती है थली का जो इलाका है वहा तालिबानी है अफगानिस्तानी है. तालिबानी तो आतंकी संगठन है. थली शहर गांव सारे अलग लोग थोड़ी है सभी एक ही तो है. किस तरह लोगो को बांट रहे है और क्या इनकी मानसिकता है. ज्योति मिर्धा के विवादित बयान के बाद हनुमान बेनीवाल ने इसका पुरजोर विरोध किया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा है की जिस क्षेत्र में तेजाजी महाराज का मंदिर है क्षेत्र को ज्योति मिर्धा तालीबानी और अफगानिस्तान बता रही है वो इससे क्या साबित करना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details